क्रिकेटर रवींद्र जडेजा रविवार को रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी राजपूत परंपरा के साथ संपन्न हुई। हालांकि, बारात निकलने के दौरान उनके बेहद नजदीक से किसी शख्स ने कई राउंड फायरिंग की। वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। फायरिंग की वजह से परेशान घोड़ी को काबू करने के लिए उस पर सवार जडेजा को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले की जांच भी हो रही है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
#WATCH: Celebratory firing during Cricketer Ravindra Jadeja’s wedding procession in Rajkot (Gujarat)https://t.co/GgsIzfCDkn
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
बता दें कि शादी की सभी रस्में राजकोट में सीजंस होटल में पूरी हुईं। जडेजा उस कार से होटल पहुंचें थे, जो उन्हें शादी से पहले ससुर की तरफ से गिफ्ट मिली थी। इससे पहले, शनिवार को होटल में म्यूजिक इवेंट था, जिसमें जडेजा रीवाबा संग पहुंचे थे। इस समारोह में परिवार के सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे।
शादी की फोटोज देखने के लिए नीचे क्लिक करें