चीन भारत का कभी दोस्त तो रहा ही नहीं, यह एक नहीं, कई बार प्रमाणित हो चुका है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति को जरूरत से ज्यादा सम्मान देकर देख लिया, लेकिन चीन हमेशा पाकिस्तान की तरफदारी ही करता आया है।

हाल ही में लखवी के मामले में उसने पाकिस्तान की तरफदारी की। भारत ने मुंबई में हुए हमले के सरगना लखवी के खिलाफ उस आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब द्वारा दिए और बताए गए तमाम सबूत पाकिस्तान को सौंप कर अनुरोध किया था कि लखवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

लेकिन पाकिस्तान ने यह कहते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया कि भारत द्वारा लखवी के खिलाफ दिए गए सबूत पर्याप्त नहीं हैं। जबकि सारी दुनिया जानती है कि असली गुनहगार कौन है।

इंद्रसिंह धिगान, किंग्जवे कैंप, दिल्ली

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta