उत्तर प्रदेश में सपा सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में विकास का दावा करते नहीं थक रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और ही है। विधानसभा चुनाव के दौरान क्रांति रथ पर सवार अखिलेश यादव ने सूबे के छात्रों और बेरोजगारों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर तलाश कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने इंटर और हाइस्कूल के छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट के सपने दिखाए थे। लेकिन अधर में लटकी पुलिस भर्ती हो चाहे शिक्षक भर्ती- सरकार ने अभी तक किसी भी वादे को तीन साल में पूरा नहीं किया है और न हाइस्कूल के छात्रों को टैबलेट दिए गए हैं। उधर कानून-व्यवस्था का आलम यह है कि राजधानी लखनऊ में फर्जी तरीके से चल रही पुलिस चौकी का भंडाफोड़ हुआ है और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
पंकज कुमार शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta