दो तरह के वकील होते हैं- एक अपराधी को बचाता है और दूसरा अपराधी को सजा दिलवाता है। जो अपराधी का अपराध जान कर भी पैसे के लिए उसे निर्दोष साबित करने में लग जाता है वह वकील भी इसी समाज में रहता है। अब चिकित्सकों में ही देख लें। कुछ चिकित्सकों का लक्ष्य समाज को स्वस्थ रखना है तो कुछ अन्य चिकित्सक किसी भी तरीके से धन कमाना चाहते हैं, चाहे उनकी वजह से मरीज की जान ही क्यों न चली जाए। वे भलीभांति समझते हैं कि गलत राह पर चल रहे हैं फिर भी पीछे मुड़ कर देखना नहीं चाहते हैं।

वैसे कड़वी हकीकत यह है कि सभी पेशों में अच्छे और बुरे व्यक्ति होते हैं। इनका अनुपात कम या ज्यादा होना भी अस्वाभाविक नहीं है। वे सब इसी समाज में हमारे साथ रहते हैं पर सच्चा सम्मान हमेशा अच्छे लोगों को ही मिलता है। किसी भी पेशे में बुरे लोग पैसा तो खूब कमा लेते हैं लेकिन पैसे से लोगों के बीच सम्मान नहीं कमाया जा सकता।
राज सिंह रेपसवाल, जयपुर</strong>

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta