इसमें कोई शक नहीं कि नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम नेताओं के बुरे दिन बीत गए! जिस तरह एक साल बीत गया उसी प्रकार बाकी चार साल भी भाषणों और आश्वासनों में बीत ही जाएंगे और आम जनमानस करता रह जाएगा अच्छे दिनों का इंतजार! जन-धन और बीमा योजनाओं का सरकार कर रही है दुष्प्रचार, उस सबका सरकार से नहीं है कोई सरोकार।
आपको दोनों के लिए प्रीमियम स्वयं जमा करना है। वैसे पेंशन के लिए तो पहले की योजना के मुताबिक किसी भी डाकघर या बैंक में संचयी खाता खोल लीजिए और मोदी की योजना से भी अधिक पेंशन लाभ पाइए। सवाल यह भी है कि महंगाई के इस दौर में 500 या 1000 रुपए से बीस साल बाद क्या होगा?
यश वीर आर्य, नई दिल्ली
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta