फर्जी डिग्रियों की तहकीकात के मामले में कश्मीर में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। फर्जी डिग्री प्राप्त एक शिक्षक से अदालत में जज ने गाय पर दो-चार पंक्तियां लिखने को कहा तो वह लिख नहीं पाया। फिर गणित का एक अत्यंत सरल प्रश्न पूछा। उसमें भी फेल! और भी चंद छोटे-मोटे सवाल पूछे जिनका उत्तर शिक्षकजी दे नहीं पाए। तब जज ने दुखी होकर कहा कि यह तो हद है; जो शिक्षक खुद गाय पर दो पंक्तियां नहीं लिख सकता, वह भला बच्चों को क्या पढ़ाएगा?
माननीय जज ने शिक्षा के क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही दुकानदारी पर नकेल कसने के लिए राज्य-सरकार को निर्देश दिए हैं। देखा जाए तो शिक्षा में दुकानदारी का यह गोरखधंधा कश्मीर ही नहीं, सारे देश में व्याप्त है। समय रहते इस धंधे पर लगाम नहीं कसी गई तो भावी पीढ़ियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
शिबन कृष्ण रैणा, अलवर
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta