एक खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अगर नोटों का विमुद्रीकरण वापस नहीं लिया तो वे उन्हें सत्ता से हटा देंगी। यह उनका ऐसा अहंकार है जिस पर हंसी आती है और यह सोच कर अफसोस होता है कि ममता लोकतंत्र की मर्यादा और सीमा नहीं जानती और असंभव के लिए प्रलाप कर रही हैं। क्या वे तानाशाह हैं जिनके एक इशारे पर मोदी पदच्युत हो जाएंगे? मोदी पांच वर्ष के लिए बहुमत से चुने गए प्रधानमंत्री हैं। इससे उनका गुस्सा करना सही है, पर इससे मोदी को हटाने का अहंकार उन्हें हास्यास्पद बनाता है।
’कमल किशोर गोयनका, दिल्ली