वित्तमंत्री ने ‘डिजिटल पेमेंट’ को बढ़ावा देने के लिए कुछ नई घोषणाएं की हैं, जिन्हें मीडिया एक बड़े फायदे के तौर पर प्रचारित कर रहा है। इसके अंतर्गत डीजल-पेट्रोल, रेलवे कैटरिंग, बीमा, टोल आदि में कुछ छूट की बात कही गई है। सवाल है कि जिन लोगों का टोल, बीमा, रेलवे कैटरिंग आदि से वास्ता नहीं है उनके लिए आपके इस ‘डिस्काउंट’ के क्या मायने हैं? अब यह वक्त ही बताएगा कि जहां देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा दो जून की रोटी के लिए मशक्कत कर रहा हो, वहां भला इस तरह की घोषणाओं से किसे और कितना लाभ हो सकता है!
’कन्हैया जादौन, जामिया, नई दिल्ली