जनसत्ता 10 अक्तूबर, 2014: नरेंद्र मोदी का इस समय बस एकसूत्रीय कार्यक्रम है कि किसी भी प्रकार पूरे देश में ‘मोदी सरकारें’ बनाओ , न कि भाजपा सरकारें। यही कारण है कि भाजपा को वोट देने की बात नहीं की जाती, बस मोदी को वोट देने की बात कही जा रही है। कहीं ऐसा न हो कि कांग्रेस को मिटाने की बात करने वाले मोदी भाजपा को ही मिटा दें और अपने नाम को ही पार्टी का नाम दे दें।
आज भाजपा का हर नेता मोदी के नाम पर वोट क्यों मांग रहा है? मोदी अपना नाम रिकार्ड बुक में लिखा कर इतिहास बनाना चाहते हैं। उन्हें कांग्रेस के लोगों से परहेज नहीं, वे तो कांग्रेसियों को मोदी पार्टी में शामिल कर लेंगे। समझ नहीं आ रहा कि मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहने वाले भाजपा के अच्छे-अच्छे नेता भी मोदी के सामने मौनी बाबा क्यों बन गए?
यश वीर आर्य, दिल्ली
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta