डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कंप्यूटर और इंटरनेट देश के कोने-कोने तक पहुंच जाएंगे जिससे गांवों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। समाज के लोगों के बीच आपसे झगड़े कम होंगे और एकता आएगी।

देश के गांवों की एक अहम समस्या भाई-भाई के बीच की लड़ाई है। एक कहावत है, ‘सांप पालो, बिल्ली पालो, यहां तक कि शेर भी पालो, पर कभी भी वहम मत पालो।’ जब दो भाई बड़े हो जाते हैं तो परस्पर बातचीत के अभाव में कानों सुनी बातों के आधार पर वहम पाल लेते हैं, जिसकी वजह से कई बार वे एक दूसरे के कट्टर दुश्मन तक बन जाते हैं।

इस आपसी तकरार की वजह से देश के गांवों के विकास और खुशहाली में कई दिक्कतें आती हैं। लेकिन जैसे-जैसे सोशल मीडिया गांवों में पहुंचा है लोगों के बीच एक नई उम्मीद देखने को मिली है। जो लोग सोशल मीडिया पर आए उनकी बातों में अब विनाश के बजाय विकास पर जोर रहता है।

राज सिंह रेपसवाल, सिद्धार्थ नगर, जयपुर

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta