ब्राजील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डॉ. सिल्वा ने धुर दक्षिणपंथी जैर बोलसेनारो को सिर्फ इसलिए पराजित नहीं किया कि उन्होंने देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया, बल्कि वे इसलिए भी बोलसेनारो पराजित कर सके, क्योंकि डॉ. सिल्वा एक प्रकृति प्रेमी हैं। दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन अमेजन की हरियाली से इन्हें बहुत प्रेम है। इस वन में तीन करोड़ से अधिक लोगों और पृथ्वी पर दस ज्ञात प्रजातियों में से एक का घर है।

सबने देखा कि किस तरह पिछले राष्ट्रपति ने विकास के नाम पर हजारों एकड़ वनों को कटवाकर अमेजन का सर्वनाश करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख छोड़ा था। जैसा कि पिछले शर्म अल शेख के जलवायु सम्मेलन में लूला ने इशारा कर दिया था कि वे इस वर्षा वन का रक्षार्थ कुछ कदम उठाना चाह रहे हैं, जिसकी उन्होंने इसी मंगलवार को घोषणा भी कर दी।

उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्विट्जरलैंड, कनाडा और अन्य देशों से अमेजन वर्षावन की रक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निधि में दान करने के लिए कहा है, जो जलवायु परिवर्तन के मससे पर एक बड़ा काम है।

अपने पिछले कार्यकाल 2003 से 2010 के वक्त भी इन्होंने इसी तरह का कोष को बनाया था, जिसे बोलसेनारो ने आते ही जब्त कर लिया था।
अमेजन में वनों की कटाई को रोकना, जो ग्लोबल वार्मिंग ग्रीनहाउस गैस की विशाल मात्रा को अवशोषित करता है, जलवायु परिवर्तन के उपायों पर नेतृत्व को फिर से प्राप्त करने के लिए ब्राजील के लिए लूला की व्यापक योजना का पूरे विश्व को मिलकर समर्थन करना चाहिए।