यह बहुत अफसोसनाक है कि भारत सरकार अफीम, गांजा, चरस आदि को तो गैर कानूनी बताती है लेकिन दारू, गुटखा, सिगरेट वगैरह को लोगों की जरूरत समझती है।

तंबाकू से कैंसर होता है। शराब से स्वास्थ्य के नुकसान के साथ समाज में बुराई फैलती है। पर गांजा से कौन-सा कैंसर होता है? अफीम से कौन-सा लीवर खराब होता है? नशे में भेदभाव की क्या तुक है? हर तरह के नशे पर प्रतिबंंध लगाया जाना चाहिए।
राज सिंह रेपसवाल, सिद्धार्थ नगर, जयपुर</strong>

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta