हैदराबाद के एक कपल को छुट्टियों मनाने अमेरिका जाने का अपना प्लान अचानक कैंसिल करना पड़ा। जब उनका B1/B2 वीजा आवेदन सेक्शन 214(बी) के तहत रिजेक्ट हो गया। उन्हें वीजा रिजेक्ट होने पर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई। कि वह वीजा बिना किसी सवाल-जवाब (न तो इनकम, न फाइनेंस) के रिजेक्ट हुआ।
अपना अनुभव बताते हुए आवेदक ने कहा कि वह और उनकी पत्नी दोनों इंटरव्यू में पूरे आत्मविश्वास के साथ गए थे, क्योंकि उनके पास वर्षों का इंटरनेशनल ट्रैवल और भारत में बिजनेस का अनुभव था। इसके बजाय, वे एक नीली पर्ची और सवालों के जवाब से ज्यादा सवाल लेकर बाहर निकले।
वीजा रिजेक्शन से हैरान हुए कपल
आवदेक के मुताबिक, वीजा अधिकारी ने सबसे पहले उनसे पासपोर्ट मांगे और फिर उनके आवेदन का कारण पूछा। उन्होंने साफ कहा कि यह यात्रा और पर्यटन के लिए था। जब पूछा गया कि उन्होंने अमेरिका को क्यों चुना, तो आवेदक ने बताया कि वह पहले दो बार उस देश का दौरा कर चुके हैं, हालांकि यह कई वर्ष पहले की बात है, जबकि उनकी पत्नी कभी वहां नहीं गई थीं। वे एक साथ एक स्मॉल ट्रिप की योजना बना रहे है।
CGHS Clarification: डॉक्टर को दिखाने पर अब कितनी लगेगी फीस? स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया नया नियम
हालांकि, इस जवाब से संदेह पैदा हुआ। अधिकारी ने टिप्पणी की कि वे ज्यादा यात्रा करते हुए नहीं लगते और कहा कि वे शायद अमेरिका की यात्रा का खर्च नहीं उठा पाएंगे। आवेदक ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में ही कपल ने 7 अलग-अलग देशों की यात्रा की है।
फिर इंटरव्यू ट्रैवल हिस्ट्री पर आ गया। अधिकारी ने पूछा कि क्या वे यूरोप गए हैं। आवेदक ने जवाब दिया कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने यूरोप का दौरा नहीं किया है, लेकिन वे पहले कई बार वहां यात्रा कर चुके हैं और वीजा स्टैम्प उनके पासपोर्ट में साफ़ दिखाई दे रहे थे।
जब अधिकारी ने कहा कि सिस्टम में आवेदक के पिछले अमेरिकी वीजा नहीं दिख रहे हैं, तो चीजें और भी ज्यादा उलझन भरी हो गईं। यहां तक कि जब उन्होंने अमेरिकी वीजा स्टैम्प वाला एक पुराना पासपोर्ट और दूसरा अमेरिकी वीजा वाला एक और पासपोर्ट दिखाया, तब भी अधिकारी ने बार-बार कहा कि वीजा सिस्टम में दिखाई नहीं दे रहे हैं। आवेदक ने समझाने की कोशिश की कि यात्रा बहुत पहले हुई थी, लेकिन वीजा असली थे और उनमें एंट्री और एग्जिट स्टैम्प भी थे।
‘आप रहने का खर्च नहीं उठा पाएंगे’
इसके बावजूद, अधिकारी फिर से खर्च उठाने की क्षमता के मुद्दे पर लौट आया। एक समय पर, अधिकारी ने उनसे कहा कि चूंकि उन्होंने बताया था कि अमेरिका में उनके कोई दोस्त या रिश्तेदार नहीं हैं, इसलिए वे वहां रहने का खर्च नहीं उठा पाएंगे।
वीजा अधिकारी ने दंपति से कथित तौर पर कहा, “आपने बताया है कि आपके वहां कोई रिश्तेदार या मित्र नहीं हैं, इसलिए आप वहां रहने का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे।”
आवेदक को यह बात सुनकर हैरानी हुई। उन्होंने बताया कि वे अकेले ट्रैवल करते हैं, होटलों में रहते हैं और अपनी ट्रिप का खर्च खुद उठाते हैं। उनसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगे गए और न ही इनकम प्रूफ या फाइनेंशियल रिकॉर्ड दिखाने का मौका दिया गया।
फिर ऑफिसर ने उनके काम के बारे में पूछा। आवेदक ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से अपना बिजनेस चला रहे हैं। उनकी पत्नी से भी उनके काम के बारे में पूछा गया और उन्होंने अपने बिज़नेस बैकग्राउंड के बारे में बताया।
कुछ ही देर बाद, ऑफिसर ने उन्हें नीली पर्ची के साथ उनके पासपोर्ट वापस कर दिए और बताया कि सेक्शन 214(b) के तहत वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है।
जनसत्ता की सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब US जाने वाले यात्रियों की जांच बढ़ गई है, क्योंकि देश ने वर्क और टूरिस्ट वीजा के साथ-साथ शरण के आवेदनों के लिए भी अपनी इमिग्रेशन पॉलिसीज को सख्त कर दिया है।
अपर्याप्त या अस्पष्ट इनकम US वीजा रिजेक्ट होने के सबसे बड़े कारणों में से एक है। वीजा ऑफिसर्स को यह पक्का करना होता है कि कोई एप्लीकेंट बिना किसी सरकारी मदद के अपनी ट्रिप या पढ़ाई का पूरा खर्च उठा सकता है और वह वापस घर लौट आएगा।
सोशल मीडिया रिव्यू और एप्लीकेशन फॉर्म में छोटी-मोटी गलतियों जैसे कारण भी अब वीजा रिजेक्ट होने की वजह बन सकते हैं।
