आज आधार हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। हर व्यक्ति अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना आधार कार्ड देता है। सरकारी दफ्तरों में भी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड की मांग की जाती है। किराए पर मकान-दुकान लेने या फिर सिम कार्ड खरीदने के लिए भी आधार की मांग की जाती है।

मांग बढ़ने के साथ देश में फ्रॉड आधार कार्ड मिलने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। पहचान के झंझट से बचने के लिए कई बार लोग फर्जी आधार कार्ड दे देते हैं। इसको देखते हुए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने आधार की पहचान करने की सुविधा शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति घर बैठे आधार के असली-नकली होने की पहचान कर सकता है। अब तक देश के 129 करोड़ से ज्यादा लोगों को आधार कार्ड जारी किया जा चुका है।

ऐसे करें आधार की पहचान

  • आधार की पहचान करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.com पर जाना होगा।
  • यहां My Aadhaar सेक्शन के अंदर जाकर Aadhaar Services सेक्शन में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करना होगा।
  • Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर सबमिट करना होगा।
  • फिर इसके नीचे दिया गया कैप्चा कोड सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आधार नंबर गलत होगा तो Proceed to Verify की प्रक्रिया नहीं होगी।
  • इसके बाद यह आपको आधार से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

यह जानकारी मिलेगी

  • आधार की वैरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपको आधार नंबर के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • यदि आधार असली होगा तो एक राइट क्लिक के निशान के साथ Aadhaar Number Exists लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इसके अलावा आधार कार्ड धारक की उम्र के बारे में भी जानकारी दिखाई देगी।
  • आधार कार्ड धारक पुरुष है या महिला, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।
  • आधार कार्ड धारक किस राज्य का रहने वाला है, इसकी जानकारी भी आपको हो जाएगी।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आधार की पहचान: आप आधार की वैरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑफलाइन वैरिफिकेशन के लिए आपको ई-आधार या आधार कार्य-पीवीसी कार्ड पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। आप mAadhaar ऐप के जरिए भी क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार को वैरिफाइ कर सकते हैं।

ये सावधानी बरतें

  • कभी भी इंटरनेट कैफे या कियोस्क में स्थित किसी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड ना करें।
  • यदि ऐसा करना पड़े तो डाउनलोड करने के बाद कंप्यूटर छोड़ने से पहले ई-आधार को डिलीट कर दें।
  • कभी भी किसी भी व्यक्ति को आधार से जुड़ा ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी ना दें।
  • गलत इस्तेमाल से बचने के लिए अपने आधार बायोमैट्रिक्स को लॉक करके रखें।