यदि आप एडवेंचर बाइक्स के शौकीन हैं तो भारतीय बाजार में मौजूद विकल्प आपको निराश कर सकते हैं। बता दें कि भारत में एडवेंचर बाइक्स के सेगमेंट में सिर्फ Hero XPulse का ऑप्शन ही है, जो 1 लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है। लेकिन अब जल्द ही यामाहा इस सेगमेंट में दस्तक देने जा रहा है। दरअसल यामाहा की Yamaha XTZ 125 बाइक हाल ही में पुणे के चाकन इलाके में देखी गई है, जिसे Xbhp के एक रीडर द्वारा स्पॉट किया गया है। इस बाइक की जो तस्वीर सामने आयी है, उसे देखकर पता चलता है कि बाइक को सिंपल रखने की कोशिश की गई है। भारत में एडवेंचर बाइक्स का सेगमेंट अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इनकी मांग बढ़ेगी। ऐसे में यामाहा अपनी इस नई बाइक के साथ एक बढ़त जरुर लेना चाहेगी।
यामाहा की XTZ 125 की खासियत की बात करें तो यह बाइक 125 सीसी इंजन से लैस होगी, जिसमें सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन, 5 गियर के साथ दिया गया है। बाइक का इंजन पॉवरफुल जो कि 12.5 बीएचपी की पॉवर जेनरेट कर सकेगा और बाइक का टॉरक्यू 11.6 Nm का होगा। तस्वीर में देखने से लग रहा है कि बाइक में आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, वहीं रियर को ड्रम ब्रेक सिस्टम से लैस किया गया है। बाइक में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक ज्यादा वजनी नही है और इसका कुल वजन 118 किलो के आसपास रखा गया है।
माना जा रहा है कि यामाहा XTZ 125 ADV जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। यामाहा की बाइक की टक्कर हीरो की एडवेंचर बाइक्स के सेगमेंट में जल्द ही लॉन्च होने वाली XPulse 200 से हो सकती है। भारतीय बाजार में यामाहा की बाइक की कीमत 1 लाख के करीब हो सकती है। हीरो की XPulse 200 की कीमत भी इतनी ही हो सकती है। यामाहा की XTZ 125ADV से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जल्द ही सामने आ जाएंगी। नई जानकारी सामने आते ही पाठकों को उनसे अवगत कराया जाएगा।