इंडोनेशिया के सबसे बड़े नॉन स्टेट बैंक सेंट्रल एशिया (BCA) के वीपी डायरेक्टर बने आर्मंड वहायुदी हार्टों ने अपनी नियुक्त के बाद बैंक परिसर में एक चीज पर विशेष गौर करना शुरू किया। उन्होंने देखा कि बैंक का स्टाफ ऑफिस का समय पूरा होने के बाद ग्लास में आधा पानी छोड़ रहा है। अगले दिन उन्होंने पीटी बैंक के सेंट्रल एशिया (अर्थात BCA) हेडक्वार्टर में पानी की मात्रा को सीमित करा दिया। बता दें कि साल 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी छोड़ दे तो बैंक के स्टॉक ने हर साल लंबी छलांग लगाई है। बीसीए आज उधारदाताओं के मामले में दुनिया के सबसे महंगे बैंकों में शुमार है, जिसका वैल्यूएशन 50 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।
जकार्ता स्थित एबरडीन स्टैंडर्ड इन्वेस्टमेंट इंडोनेशिया के निवेश निदेशक भारत जोशी ने बताया, ‘बीसीए का हाई वैल्यूएशन इस बात की गारंटी है कि कंपनी की अच्छी रक्षात्मक पकड़ है, और खासतौर पर अस्थिरता के इस दौर में यह अच्छा है।’ एबरडीन स्टैंडर्ड इन्वेस्टमेंट इंडोनेशिया के बीसीए में 170 मिलियन से ज्यादा के शेयर हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम कई कारणों से बैंक को पसंद करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि BCA इंडोनेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बढ़ते मध्यम वर्ग से लाभान्वित हो रहा है। 26 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस राष्ट्र को पिछले सात वर्षों में साल 2020 में सबसे तेज गति से विस्तार का अनुमान है। ऐसा तब है कि विदेशों में विकास की रफ्तार संतोषजनक नहीं है। पीटी मिराए एसेट सेकैरिटास इंडोनेशिया में पूंजी बाजार के निदेशक टाय शिम के मुताबिक, ‘इंडोनेशियाई लोग अधिक तेज गति से अमीर हो रहे हैं और वे भी चालाक हो रहे हैं, लोग अधिक पैसा बचाते हैं।’
खास बात है कि बीसीए को स्वस्थ ऋण स्तर बनाए रखने वाले बैंक के रूप में भी जाना जाता है। इस साल की पहली छमाही में इसका कुल गैर निष्पादित कर्ज 1.4 फीसदी था। बैंक के प्रेसीडेंट डायरेक्टर जहजा सेतियाटमजा को उम्मीद है कि इस साल बैंक अपने 11 फीसदी लोन बढ़ोतरी के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
