Worlds largest palace Sultan of Brunei: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिन के ब्रुनेई दौरे पर गए थे। किसी भारतीय पीएम द्वारा किया गया इस दक्षिण एशियाई देश में यह पहली विजिट थी। ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (Hassanal Bolkiah) ने अपने इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस (Istana Nurul Iman Palace) में पीएम मोदी का स्वागत किया। दुनिया के इस सबसे महंगे महल में ब्रुनेई किंग ने पीएम मोदी के साथ लंच भी किया।

लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रुनेई के सुल्तान का यह महल उनका आधिकारिक रेजिडेंस भी है? सबसे खस बात है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े रेजिडेंशियल पैलेस का खिताब भी इसी पैलेस के पास है।

India’s Richest Village: भारत के इस गांव में छप्परफाड़ पैसा, 17 बैंक और 7000 करोड़ की FD, कौन देता है दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग

दुनिया का सबसे बड़ा राजमहल है इस्ताना नूरुल ईमान

ब्रुनेई की राजधानी बांदर सेरी बेगावान में ‘इस्ताना नूरुल ईमान’ को सुल्तान हसनल बोल्किया ने साल 1981 में बनवाया गया था। 1984 में बनकर तैयार हुए सुल्तान के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बनवाने में करीब 1.4 बिलियन डॉलर खर्च हुए थे। ब्रुनेई को ब्रिटिश सत्ता से मिली मुक्ति की याद में बने इस महल को फिलीपींस के आर्किटेक्ट Leonardo Locsin ने डिजाइन किया था। और Ayala Corporation ने इसे बनाया था। इसमें मलय और इस्लामिक आर्किटेक्चर की झलक मिलती है।

8 घंटे में पटना टू दिल्ली! बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, 160KM की स्पीड से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें किराया

इस महल की गुंबदों पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इस्ताना नूरुल ईमान महल में ब्रुनेई के रिच कल्चरल हेरिटेज के साथ-साथ मॉडर्न आर्किटेक्चर की झलक भी है। ना केवल यह दुनिया का सबसे बड़े बल्कि सबसे महंगा राजमहल भी है।

Brunei Sultan
Brunei King

कितना बड़ा है इस्ताना नूरुल ईमान राजमहल?

इस्ताना नूरुल ईमान राजमहल करीब 2.15 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। पैलेस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक:

-ब्रुनेई किंग के इस राजमहल में 1788 कमरे और 257 बाथरूम हैं।
-इस महल में एक बैंक्वेट हॉल भी है जिसमें 5000 मेहमान एक साथ इकट्ठे हो सकते हैं।
-इस महल में एक मस्जिद भी है जिसमें एक साथ 1500 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।
-इस्ताना नूरुल ईमान राजमहल में एक हैलिपेड भी है।

Brunei King Private Plane

इसके अलावा इस सबसे बड़े रेजिडेंशियल महल में 5 स्विमिंग पूल, एक सिंहासन कक्ष और कई एयरकंडीशंड घोड़े के खलिहान हैं। इसके विशाल इंटीरियर को सोने, संगमरमर और विदेशी लकड़ियों सहित बेहतरीन सामानों से भव्य रूप से सजाया गया है, जो सुल्तान की अपार संपत्ति और ब्रुनेई के सांस्कृतिक और राजनीतिक जीवन में राजशाही के महत्व को दर्शाता है।

सुल्तान का निजी घर होने के अलावा इस्ताना नूरुल ईमान, ब्रुनेई सरकार की सत्ता भी यहीं से चलती है। इस महल में प्रधानमंत्री का घर, कई विभागों के ऑफिस और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समारोहों के लिए वेन्यू भी है। पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर लंच का कार्यक्रम भी इसी महल में आयोजित किया गया।

world's largest palace

ब्रुनेई के सम्राट हसनल बोल्किया दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल हैं। और इसकी वजह ब्रुनेई के ऑयल और गैस रिजर्व हैं। उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 28 बिलियन डॉलर है। इतनी अकूत संपत्ति के साथ वह दुनिया के सबसे धनी सुल्तानों में से एक हैं। ब्रुनेई के 29वें सुल्तान के तौर पर वह 1967 से यहां राज कर रहे हैं और एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।

World's Expensive Palace

ब्रुनेई के राजमहल में होते रहे हैं बड़े-बड़े इवेंट

सुल्तान का यह राजमहल कई बड़े प्रतिष्ठित इवेंट का आयोजन स्थल भी रहा है। इस पैलेस में 28वें एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (APEC) इकोनॉमिक लीडर्स की मीटिंग भी वर्चुअली आयोजित की गई। इससे यह पैलेस ना केवल एक रेजिडेंस के तौर पर बल्कि हाई-प्रोफाइल इंटरनेशनल मीटिंग्स के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।