जूतों की कीमत की बात करें तो आमतौर पर इनकी कीमत कुछ सौ से लेकर कुछ हजार तक होती है। अच्छी क्वालिटी के शूज हों तो ये 5-10 हजार तक के हो सकते हैं। लेकिन यहां हम जिन जूतों का बात कर रहे हैं उनकी कीमत करोड़ो में हैं। दुनिया के सबसे महंगे जूतों की बात करें तो इनकी कीमत 125 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। तो आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ जूतों के बारे में जिन्हें खरीदने की आम आदमी सिर्फ कल्पना ही कर सकता है।
Passion Diamond Shoes: इन जूतों की कीमत 17 मिलियन डॉलर या कहें कि 125 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। फिलहाल ये दुनिया के सबसे महंगे जूते हैं। इन शूज का डिजाइन दुबई की जाडा कंपनी ने passion shoes के साथ मिलकर किया है। बता दें कि ये जूते सोने और डायमंड से मिलकर बने हैं, जिनमें दोनों जूतों के सेंटर में 15 कैरेट का हीरा लगा हुआ है। ये शूज दुबई के बुर्ज अल अरब से खरीदे जा सकते हैं और फिलहाल यूरोपियन साइज 36 में उपलब्ध हैं। हालांकि इन्हें किसी भी साइज में तैयार किया जा सकता है।
Debbie Wingham High Heels: इन जूतों की कीमत 15 मिलियन डॉलर या 110 करोड़ रुपए है। इन जूतों का डिजाइन यूके बेस्ड Debbie Wingham कंपनी ने किया है। बता दें कि ये कंपनी दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस भी डिजाइन कर चुकी है। बिजनेस टुडे की एक खबर के अनुसार, इन जूतों में 3 कैरेट का का दुर्लभ गुलाबी हीरा और एक कैरेट का नीला हीरा लगा हुआ है। इसके साथ ही इन जूतों को 18 कैरेट के गोल्ड के धागे से सिला गया है।
Harry Winston Ruby Slippers: ये जूते 3 मिलियन डॉलर या 22 करोड़ रुपए के हैं। जिन्हें मशहूर डिजाइनर Ronald Winston ने डिजाइन किया है। इन जूतों में 1350 कैरेट रूबी के 4600 पीस लगे हुए हैं। ये जूते ‘The Wizard of Oz’ नामक फिल्म की 50वीं सालगिरह पर डिजाइन किए गए थे। दरअसल इस फिल्म में इस्तेमाल हुए क्लासिक रूबी स्लिपर्स को ट्रिब्यूट देने के लिए इन जूतों को डिजाइन किया गया था।
Stuart Weitzman Cinderella Slippers: इन जूतों की कीमत 2 मिलियन डॉलर है। जिन्हें 5000 स्वारोस्की क्रिस्टल्स के साथ डिजाइन किया गया है। अमेरिका के मशहूर डिजाइनर स्टुअर्ट विट्जमैन ने डिजाइन किया है।
Stuart Weitzman Rita Hayworth Heels: इन जूतों की कीमत 3 मिलियन डॉलर रखी गई है। ये जूते फिलहाल अभिनेत्री रीता हेवर्थ की बेटी प्रिंसेस यासमीन आगा खान के पास हैं। इस जूतों को अमेरिका के शूज डिजाइनर स्टुअर्ट विट्जमैन द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस तरह के शूज फिल्म शॉसैंक रिडेम्पशन में रीता हेवर्थ ने पहने थे।
Tom Ford Loafers by Jason Arasheben: इन जूतों की कीमत 2 मिलियन डॉलर रखी गई है। ज्वैलरी डिजाइनर जेसन अर्शबेन ने इन जूतों को रैपर और अभिनेता निक केनन के लिए डिजाइन किया था। इन जूतों में डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। इन जूतों को बनाने में 2000 घंटे लगे थे और निक केनन ने अमेरिकाज गोट टैलेंट के सीजन 9 के फाइनल में इन्हें पहना था।
Stuart Weitzman Platinum Guild Stilettos: जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है, इन जूतों को भी डिजाइनर स्टुअर्ट विट्जमैन ने डिजाइन किया है। इनकी कीमत 1.09 मिलियन डॉलर रखी गई है। इन जूतों में प्लैटिनम फैब्रिक और 464 डायमंड्स का इस्तेमाल किया गया है। इन जूतों में इस्तेमाल किए गए गोल और पियर शेप के डायमंड्स जूतों से निकाले भी जा सकते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल ज्वैलरी के रुप में किया जा सके। Mulholand Drive की एक्ट्रेस लॉरा हैरिंग ने साल 2002 में ऑस्कर समारोह के दौरान पहना था।