अगर आप भी एक क्रिप्टो निवेशक है तो आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा, क्या आने वाले समय में फिर कभी क्रिप्टो करेंसियों की इजाफा होगा? पिछले दो हफ्ते में वैश्विक क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट हुई है और लगभग सभी बड़ी क्रिप्टो करेंसियों के भाव 2022 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी में गिनी जाने वाली लूना (Luna) का भाव तो करीब शून्य हो गया है।
क्रिप्टो करेंसियों की कीमत में हुई बड़ी गिरावट को एक्सपर्ट्स अब तक की सबसे बड़ी गिरावट नहीं मान रहे हैं उनका कहना है कि क्रिप्टो मार्केट में इससे पहले भी कई बड़ी गिरावट हो चुकी है।
बिजनेस न्यूज वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए यूनोकॉइन के सह-संस्थापक सात्विक विश्वनाथ ने कहा, “हमारी कंपनी के पिछले 9 सालों के ऑपरेशन संचालन के दौरान हमने कई मंदी के बाजारों को देखा है। हम यह तो नहीं कह सकते कि वर्तमान में जो अभी गिरावट आई है वह बाजार में मंदी का संकेत है, लेकिन हर मंदी के बाद देखा गया है कि अगले 2-3 सालों में बाजार रिकवर कर जाते हैं और मुझे नहीं लगता कि इस बार भी कुछ अलग होगा।”
तेजोस इंडिया (Tezos India) के अध्यक्ष ओम मालवीय ने कहा कि “क्रिप्टो मार्केट में गिरावट 2019 में हुई गिरावट से बड़ी नहीं है। उनका मानना है कि जैसे ही वैश्विक बाजारों में रिकवरी आनी शुरू हो जाएगी क्रिप्टो करेंसियों के दाम भी तेजी से ऊपर जाएंगे।”
मुफिनपे (MuffinPay) के सीईओ दिलीप सेनबर्ग कहते हैं कि “एक क्रिप्टो आशावादी होने के नाते मेरा मानना है कि क्रिप्टो करेंसियों में जल्द तेजी आएगी। आगे उन्होंने कहा कि बड़ी क्रिप्टो करेंसियां पहले के मुकाबले अधिक तेजी से कमबैक करेंगी। वहीं, क्रिप्टो को भविष्य की करेंसी बनाने के लिए एथेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी कुछ नया करने की कोशिश कर रही है। क्रिप्टो इतनी आसानी से समाप्त होने वाला नहीं है।”
बता दें, क्रिप्टो करेंसियों में तेज गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन 30 हजार डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा बीएनबी, एसआरपी, कार्डेनो, सोलना और डोजीकॉइन में पिछले 24 घंटे में 9 फीसदी तक की तेजी आई है।