Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स (Sensex) 1.05% यानी 868.35 अंक की गिरावट के साथ 81,646.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्ट-50 (NIFT-50) 1.13% यानी 283.25 अंक की गिरावट के साथ 24,857.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है। आज (12 जून 2025) भी दोनों प्रमुख सूचकांक हरे रंगे के निशान पर खुले थे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.02 अंक चढ़कर 82,623.16 अंक पर; निफ्टी 38.7 अंक की बढ़त के साथ 25,180.10 अंक पर पहुंचा। हालांकि, इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया।

लंदन जा रही 242 यात्रियों वाली फ्लाइट क्रैश, एयर इंडिया और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का पहला रिएक्शन

Top Gainers

आज Nifty50 के टॉप गेनर्स में Karma Energy Limited, Hubtown Limited, Zenith Steel Pipes & Industries Limited, Shah Metacorp Limited और KBC Global Limited शामिल रहे।

Top Losers

वहीं, आज के टॉप लूजर्स में SEPC Limited-RE, Cinevista Limited, C.E. Info Systems Limited, Sri Havisha Hospitality and Infrastructure और Antarctica Limited रहे।

क्रैश हुए टाटा ग्रुप के शेयर, निवेशकों में घबराहट

आज शेयर बाजार में गिरावट क्यों? (Why Market is down today)

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, इस समय शेयर मार्केट को प्रभावित करने वाले कई कारक हैं। इसमें मुख्य रूप से बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और छोटे और मध्यम शेयरों में तेज बिकवाली इंडेक्स पर दबाव डाल रही है-

अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव

ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर भारत समेत पूरे बाजार में निवेशकों की धारणा पर पड़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कहा कि, “भू-राजनीतिक तनाव बाजार की धारणा को प्रभावित कर रहा है। दोपहर के कारोबार में बिकवाली मुख्य रूप से बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इसके परिणामस्वरूप निवेशकों की धारणा पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण है।”

अस्थिरता

इसके अलावा, कई मार्केट पर्यवेक्षकों (observers) का मानना ​​है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बढ़ी हुई अस्थिरता के चलते बिक्री का दबाव बढ़ गया है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]