आप का आरोप है कि दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की कंपनी फाइन टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड से 84 लाख रुपए की रिटेनरशिप फीस ली। आरोप है कि फीस राहत देने के बदले में ली गई।

रविशंकर प्रसाद ने इस साल 26 मई से लेकर दस नवंबर तक दूरसंचार के अलावा विधि मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला है। फाइन टेक रिलायंस समूह की एक कंपनी है।

इसके तीन निदेशक हैं। तीनों रिलायंस समूह की विभिन्न अन्य कंपनियों में भी निदेशक हैं।

चार मामले में रिलायंस की ओर से बरती गई अनियमितता को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।