Vikas Divyakirti Net Worth: विकास दिव्यकीर्ति एक ऐसा नाम जिनकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं। X यानी ट्विटर, फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर आपको विकास दिव्यकीर्ति सर की ढेरों Reels और वीडियो मिल जाएंगी जिन पर लाखों में व्यूज होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) आखिर हैं कौन? आखिर क्यों बड़े-बड़े चैनल और इन्फ्लुएंसर इनका इंटरव्यू करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके तमाम इंटरव्यू, शॉर्ट वीडियो के साथ वायरल भी होते-रहते हैं।

एक बार फिर इनका नाम चर्चा में है और वजह है इनके IAS कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) पर लगने वाली सील। जी हां, राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के बाद सभी कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसा जा रहा है। राजेंद्र नगर में विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस पर भी अब अथॉरिटी ने एक्शन लिया है और वहां चल रहीं गैर-कानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।

कौन हैं पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह? 22 साल की उम्र में पूरे किए सपने, जानें शूटिंग से पहले कौन था पहला प्यार, नीता अंबानी ने दी बधाई

कौन हैं विकास दिव्यकीर्ति: Who is Vikas Divyakirti?

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म साल 1973 में हरियाणा में हुआ। उनके पिता हिंदी लिटरेचर के प्रोफेसर थे। बात करें पढ़ाई-लिखाई तो उन्होंने बीए, एमए, एमफिल और पीएचडी की डिग्री ली है। इसके अलावा भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनवाद में पीजी भी किया है।

विकास दिव्यकीर्ति Drishti IAS के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बता दें कि यह इंस्टीट्यूट 1999 से सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। दृष्टि आईएएस की वेबसाइट के मुताबिक, विकास दिव्यकीर्ति का प्रोफेशनल करियर दिल्ली यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम किया है। साल 1996 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में सिविल सर्विसेज एग्जाम क्लियर कर लिया।

EPFO Pension Scheme: EPS पेंशन की रकम को बढ़ाकर 7500 रुपये करेगी सरकार? जानें क्या है नई खबर

उन्होंने एक साल गृह मंत्रालय में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, टीचिंग की तरफ वापस लौटे और फिर साल 1999 में शुरुआत हुई Drishti IAS की।

विकास दिव्यकीर्ति ने कई किताबें भी लिखी हैं। वह आर्टिकल भी लिखते रहते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी उन्हें पसंद किया जाता है।

करोड़ों फॉलोअर्स

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उनके यूट्यूब चैनल पर 2.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं दृष्टि आईएएस के यूट्यूब चैनल को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

कहां से कमाई करते हैं विकास दिव्यकीर्ति

करोड़ों फॉलोअर्स वाले यूट्यूब चैनल से उन्हें मोटी कमाई होती है। इसके अलावा Drishti IAS तो उनकी बड़ी कमाई का एक जरिया है ही। जानकारी के मुताबिक, आज विकास सर के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।

caknowledge.com के मुताबिक, डॉक्टर दिव्यकीर्ति के पास फिलहाल करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। दृष्टि आईएएस के अलावा यूट्यूब और सोशल मीडिया से उनकी मोटी कमाई होती है। उनकी सालाना इनकम 2 करोड़ से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विकास दिव्यकीर्ति की संपत्ति पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है।