Who Is Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पहली बार पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जिस शख्स के साथ किया है उनका नाम निखिल कामथ है। निखिल स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि निखिल कामथ कौन हैं, वो क्या करते हैं, उनकी कुल संपत्ति कितनी है। कहां तक उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की और उनकी असल जिंदगी की कहानी क्या है।

निखिल कामथ का जन्म 5 सितंबर 1986 को कर्नाटक के शिमोगा में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। 10वीं क्लास के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। इसके बाद 14 साल की आयु में उन्होंने मोबाइल फोन बेचने का काम शुरू किया।

कामथ ने 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर में काम करना शुरु किया। जहां उन्हें महीने में कुल आठ हजार रुपये मिलते थे। मोबाइल बेचने के बाद यह उनकी पहली जॉब थी। हालांकि, वो अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ आज उनके साथ अरबों की संपत्ति है और वो एक सफल उद्यमी हैं। उनकी जिंदगी का यह सफर यह बात बताने के लिए काफी है कि संघर्ष और कड़ी मेहनत से बड़े से बड़े मुकाम को भी हासिल किया जा सकता है।

निखिल कामथ की जिंदगी में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने शेयर मार्केट की दुनिया में कदम रखा। इसके पीछे की भी एक कहानी है कि क्योंकि एक बार उनके पिता ने उन्हें पैसे दिए थे, ताकि वह इन्हें सही तरीके से मैनेज कर सकें, और निखिल ने इसे बखूबी निभाया। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू की। यहां से उन्होंने अच्छे पैसे कमाए। इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर को स्टॉक मार्केट के लिए प्रेरित किया। अब निखिल और उनके मैनेजर दोनों मिलकर सफलतापूर्वक निवेश कर रहे थे और मुनाफा कमा रहे थे।

मीटिंग के लिए BJP दफ्तर पहुंचे थे PM मोदी, पत्रकारों को नए साल और लोहड़ी की शुभकामनाओं के साथ दी ये सलाह

ऐसे रखी थी जीरोधा की नींव

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख दिग्गजों में से निखिल कामथ का एक अलग नाम है। वो स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा के को-फाउंडर हैं। जीरोधा की नींव उन्होंने 2010 में रखी थी। एक इंटरव्यू में निखिल ने बताया था कि जब उनके मैनेजर को शेयर बाजार में मुनाफा हुआ, तो उसने दूसरों को भी इसके बारे में बताया। नतीजतन, निखिल का सारा ध्यान टीम के पैसे को मैनेज करने में लगने लगा और वह काम पर भी नहीं जा पाते थे। इस कारण टीम के लोग उनके लिए ऑफिस में अटेंडेंस लगा देते थे। इसके बाद, निखिल ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर ‘कामथ एसोसिएट्स’ की शुरुआत की। फिर, 2010 में उन्होंने जीरोधा की स्थापना की, जो आज भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी बन चुकी है।

निखिल कामथ की कुल संपत्ति कितनी?

37 साल के निखिल कामथ स्टॉक मार्केट से शानदार मुनाफा कमाया है और उनकी यह सफलता लगातार बढ़ रही है। वह तीन बार फोर्ब्स की ‘सेल्फ मेड बिलेनियर’ लिस्ट में जगह बना चुके हैं। फोर्ब्स के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, निखिल कामथ की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर है। हाल ही में हुरुन इंडिया ने भारत में सहस्राब्दी के शीर्ष 10 स्व-निर्मित उद्यमियों की अपनी सूची में कामथ बंधुओं को शामिल किया है। हुरुन इंडिया के अनुसार, जीरोधा के संस्थापक सूची में 8वें स्थान पर हैं, जीरोधा का बाजार पूंजीकरण 64,800 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें-

‘इंसान हूं, भगवान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं’, जानिए पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा

जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपने वायरल मीम्स को लेकर क्या बोले PM मोदी? इटली की पीएम ने शेयर की थी तस्वीर