India Philanthropy List 2025: देश में समाजसेवा और दान की भावना लगातार काफी मजबूत हो रही है। इसका ताजा उदाहरण एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर और उनका परिवार है। एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार लिस्ट 2025 के अनुसार, उन्होंने हर दिन करीब ₹7.4 करोड़ के औसत के बराबर दान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष परोपकारियों ने वर्ष 2025 में कुल ₹10,380 करोड़ का दान किया है।

इस लिस्ट में कुल 191 दानवीर शामिल हैं। इस लिस्ट में पहली बार 12 नए चेहरे जगह बनाने में सफल रहे हैं। देश में बीते 3 सालों में दान की राशि में 85 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। जो भारत में परोपकार की बढ़ती संस्कृति को दर्शाती है।

HCL के शिव नादर ने हर दिन दिया ₹7.4 करोड़ का दान

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर और उनका परिवार एक बार फिर इस सूची में टॉप स्थान पर रहे। वे पिछले पांच सालों में चौथी बार भारत के सबसे उदार दानवीर’ बने हैं। उन्होंने साल 2025 में कुल ₹2,708 करोड़ का दान दिया है। उनका यह योगदान प्रति दिन ₹7.4 करोड़ के औसत के बराबर है।

टॉप 10 दानवीरों में अन्य नाम

मुकेश अंबानी और परिवार

68 वर्षीय मुकेश अंबानी और उनका परिवार 626 करोड़ रुपये के योगदान के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनका परोपकार शिक्षा, ग्रामीण परिवर्तन, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और विरासत संरक्षण तक फैला है।

बजाज फैमिली

बजाज फैमिली ने करीब ₹446 करोड़ का दान दिया है। जिसके साथ वे तीसरे स्थान पर है। पिछले साल के मुकाबले यहां 27 फीसदी बढ़ी है।

कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार

कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार ने ₹440 करोड़ करोड़ रुपये का दान दिया है। उन्होंने यह दान शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और खेलों के क्षेत्र में दिया है।

कौन थे अनुनय सूद? कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ बनाया करोड़ों का एम्पायर, जानें एक इंजीनियर कैसे बना टॉप ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

गौतम अडानी और परिवार

गौतम अडानी और परिवार ने करीब 386 करोड़ रुपये का दिन दिया है। यहां पिछले साल के मुकाबले 17% की वृद्धि है। अडानी फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर है।

नंदन निलेकणी

नंदन निलेकणी ने ₹365 करोड़ का दान किया है। उनके दान में सालाना आधार पर 19% की वृद्धि हुई है। उनका योगदान नीलेकणी फिलैंथ्रोपीज के माध्यम से पब्लिक गुड्स, सिस्टम डेवलपमेंट और इनोवेशन को सपोर्ट करता है।

हिंदुजा परिवार

हिंदुजा परिवार ₹298 करोड़ के दान के साथ 7वें नंबर पर है। हिंदुजा फाउंडेशन का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और सतत आजीविका पर है।

न कार… न घर… जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर, जानिए कितनी है नेटवर्थ, भारत से है खास कनेक्शन

रोहिणी निलेकणी

रोहिणी निलेकणी ने ₹204 करोड़ का दान किया है। 66 वर्षीय रोहिणी निलेकणी भारत की सबसे उदार महिला परोपकारी बनीं है।

सुधीर और समीर मेहता

सुधीर और समीर मेहता ने ₹189 करोड़ का दान किया है। वे पहले पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए है। उनके यूएनएम फाउंडेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और शिक्षा पर है।

सायरस पूनावाला और आदर पूनावाला

सायरस पूनावाला और आदर पूनावाला ने ₹173 करोड़ का दान किया है। उनके विल्लू पूनावाला फाउंडेशन का फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है।