यह तो आप जानते ही होंगे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब (FASTag) को केंद्र सरकार ने जरुरी कर दिया है। सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 1 दिसंबर, 2019 से हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह को अनिवार्य करने जा रही है। यहां आपको बता दें कि FASTag वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाएगा। कई लोगों के मन में अब भी यह सवाल है कि वो FASTag कहां से खरीदेंगे?
यहां FASTag उपलब्ध है: FASTag को 23 बैंक की शाखाओं से खरीदा जा सकता है। इसमें ICICI, IDFC, SBI और HDFC जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। लेकिन अगर आप FASTag खरीदने के लिए बैंक जाने में समर्थ नहीं है तब आप फास्टैग ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
Paytm, Amazon से ऑनलाइन खरीदें: FASTag खरीदने के लिए आपके पास Paytm और Amazon जैसे बड़े ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी फास्टैग आमलोगों के लिए उपलब्ध है। फास्टैग के लिए Paytm की वेबसाइट https://paytm.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से पेटीएम पर लॉग इन करना होगा। होम पेज पर More ऑप्शन पर जाकर FASTag पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पेटीएम के FASTag पर पहुंच जाएंगे। इसमें आपको अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा। फिर ‘Buy for Rs 400’ पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड पते पर फास्टैग डिलीवर कर दिया जाएगा।
इस ऐप पर भी है उपलब्ध: उपभोक्ता Airtel Thanks App पर भी फास्टैग खरीद सकते हैं। इसमें आपको 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा आप HDFC बैंक की वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं।
पहली बार यह टैग हासिल करने के लिए ज्वायनिंग फीस 200 रुपया है। आप अपने फास्ट टैग को चेक या क्रेडिट-डेबिट कार्ड, एनईएफटी, आरटीजीसी के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते हैं। एक बार में कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए की राशि से फास्ट टैग कार्ड रिचार्ज कराया जा सकता है।

