आरएसएस और बीजेपी से संबंधों को लेकर पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव की अकसर आलोचना करने वाले लालू प्रसाद यादव ने एक बार बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कहा था लोग उनकी सफलता से चिढ़ते हैं। दरअसल यह वाकया मई 2016 का है, जब बाबा रामदेव अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण देने उनके घर पहुंचे थे। उस दौरान बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद यादव को पतंजलि के विभिन्न प्रोडक्ट भी दिखाए‌ थे। तब लालू प्रसाद यादव ने बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कहा लोग उनसे चिढ़ते हैं क्योंकि वह बहुत सफल इंसान है। उन्होंने जो कुछ कमाया है, अपनी कठिन मेहनत के दम पर हासिल किया है।

लालू प्रसाद यादव यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा बाबा जी ने मुझे बहुत से योग सिखाए हैं और थोड़ी देर में मीडिया के सामने बाबा रामदेव के साथ कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी सहित कई प्राणायाम करने लगे। दोनों के बीच इतना गहरा मिलाप दिखा कि बाबा रामदेव लालू प्रसाद यादव के गले लग गए, उनके माथे पर पतंजलि की फेशियल क्रीम भी लगाई। इसी दौरान जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद यादव से पूछा क्या आप बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स का समर्थन करेंगे तो लालू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा मैं इनके प्रोडक्ट्स का परमानेंट ब्रांड अंबेसडर हूं। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा मैं लालू प्रसाद यादव जी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने आया हूं।

बाबा रामदेव की कंपनी के साबुन की भी तारीफ करते हुए लालू यादव ने कहा कि अन्य तमाम साबुन में सोडा की मात्रा अधिक होती है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। लालू यादव ने कहा कि तमाम लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं, इसलिए लोग बाबा रामदेव पर तिरछी नजर रखते हैं। लालू ने कहा कि रामदेव के प्रोडक्ट्स में साजिश भी की जा सकती है। उनके नाम पर नकली सामान बनाकर भी साजिश की जा सकती है। दुश्मन बहुत ज्यादा हो गए हैं।

यही नहीं इस दौरान लालू यादव ने बाबा रामदेव की राजनीतिक विचारधारा पर चुटकी भी ली और कहा कि इनका लोग इस्तेमाल करते हैं और फिर फेंक देते हैं। इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली थी और लालू यादव ने कहा कि हम हमेशा से ही बाबा रामदेव का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन वह कई बार भटक जाते हैं। लालू यादव ने कहा कि हम जिस योग को छोड़ते जा रहे थे, उसे बाबा रामदेव ने दोबारा प्रचलन में लाने का काम किया है। लालू यादव से मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव ने पतंजलि का गिफ्ट हैंपर भी पेश किया। इसमें पतंजलि आयुर्वेद के तमाम उत्पाद थे।