ब्रेकअप से टूट गए थे संजय दत्त: यही नहीं यासिर उस्मान लिखते हैं कि संजय दत्त उसी शाम को गौरव को एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। दरअसल उन्हें यह खबर मिली थी कि टीना मुनीम की फिल्म सौतन की शूटिंग खत्म हो गई है और वह लौट रही हैं। निश्चित तौर पर टीम सिंगापुर से लौट आई थी, लेकिन टीना ने संजय से बात नहीं की। इसके बाद संजय दत्त घर पहुंचे और जमकर शराब पी। संजय दत्त बेहद परेशान थे कि आखिर टीना ने उन्हें कॉल क्यों नहीं किया। दोनों का रिश्ता टूट चुका था, लेकिन संजय दत्त इसके लिए तैयार नहीं थे।
इस शर्त पर टीना से अनिल की शादी पर माने थे धीरूभाई अंबानी: इसके बाद टीना मुनीम की जिंदगी बदली और वह कारोबारी धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। दोनों ने लंबी रिलेशनशिप के बाद 1991 में शादी कर ली थी। कहा जाता है कि शुरुआत में धीरूभाई अंबानी टीना मुनीम से अनिल की शादी के लिए राजी नहीं थे। कई सालों की जद्दोजहद के बाद वह तैयार हुए थे। कहा जाता है कि यह शर्त थी कि टीना को अपना फिल्मी करियर छोड़ना होगा। यही हुआ भी और 1991 में शादी के बाद टीना ने कोई फिल्म साइन नहीं की।