दुनिया भर में मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने यूजर्स की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एक और सुविधा मुहैया कराई है। इसके जरिए Whatsapp पर अब कोई न ही आपके मैसेज पढ़ सकेगा और न ही कोई सिस्‍टम हैक कर पाएगा। इस नए फीचर्स के आने के बाद अब सिर्फ Whastapp सेंडर और रिसीवर, यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे। Whatsapp के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ एक खास कोड में बदलकर दूसरे यूजर के पास जाएगा। उस खास कोड की वजह से मैसेज सुरक्षित रहेगा।

अब तक ऐसे मामले आते रहे हैं जिनमें Whatsapp पर मैसेज को हैक कर कई खुफिया जानकारियां चुराई गई हैं। कई बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा मामलों के चलते जरूरत पड़ने पर Whatsapp को ट्रेस करती रही हैं लेकिन Whatsapp द्वारा दी गई नई सुविधा से आपके मैसेज की सिक्युरिटी टाइट हो गई है। नई सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड ‌होंगे। अब Whatsapp उन चुनिंदा प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है जिन पर एंड-टू-एंड एन्क्रि‍प्‍शन होता है। Whatsapp के दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स हैं।

whatsapp_encryption_1_new