Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मंगलवार (26 नवंबर 2024) को 18 प्रतिशत तक का उछाल आ गया। आइडिया के शेयरों में यह उछाल उस खबर के बाद आया जिसमें केंद्रीय कैबिनेट ने 2022 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए बैंक गारंटी (BG) माफ करने का फैसला किया है। बता दें कि सरकार के इस फैसले को एक अहम कदम माना जा रहा है और इससे टेलिकॉम सेक्टर की पैसे से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। वोडाफोन आइडिया के अलावा, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर भी इंट्रा-डे हाई के दौरान 1604.75 रुपये तक उछल गए।
केंद्रीय कैबिनेट का फैसला आने के बाद Vodafone Idea (Vi) के शेयर में 18.08 प्रतिशत की तेजी आई और शुरुआती कारोबार में बीएसई पर यह 8 रुपये 23 पैसे पर कारोबार करता दिखा। वहीं एनएसई पर यह 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 7 रुपये 83 पैसे पर कारोबार करता दिखा
फ्री अपडेट करा लें अपना आधार कार्ड, इस तारीख के बाद देने होंगे पैसे, जानें तरीका
वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत
बैंक गारंटी माफ होने से सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन आइडिया को होने की उम्मीद है। Vi पर सरकार का 24,700 करोड़ रुपये बकाया है जो सितंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच चुकाया जाना था। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की धन जुटाने की क्षमता इस छूट को हासिल करने से काफी जुड़ी हुई है।
फ्री अपडेट करा लें अपना आधार कार्ड, इस तारीख के बाद देने होंगे पैसे, जानें तरीका
मंगलवार को आई इस बढ़त के बावजूद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक अभी भी दबाव में है और पिछले 1 महीने में इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं पिछले 6 महीने के दौरान यह शेयर 48 फीसदी तक गिरा है।
एयरटेल और MTNL के शेयर्स भी चढ़े
वोडाफोन के अलावा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। MTNL के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई और यह 51.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर भी 0.30 प्रतिशत चढ़कर 1583 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कर्ज और वित्तीय स्थिति
वोडाफोन आइडिया का शुद्ध कर्ज 2025 की दूसरी तिमाही में 9300 करोड़ बढ़ गया। और अब कंपनी पर कुल 2.12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें वेंडर्स और बैंकों को रीपेमेंट के साथ-साथ स्पेक्ट्रम अधिग्रहण की कॉस्ट शामिल है। बता दें कि कंपनी पर सरकार को 1.52 लाख करोड़ रुपये स्पेक्ट्रम भुगतान जबकि 70,300 करोड़ रुपये AGR (Adjusted Gross Revenue) के तौर पर देना है।