वोडाफोन ने 2016-17 की अवधि के एजीआर (Adjusted Gross Revenue) बकाया को लेकर लगाए गए अतिरिक्त भुगतान की मांग को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने याचिकाकर्ता की ओर से कहा कि कंपनी ने इस अतिरिक्त राशि को चुनौती दी है।

सॉलिसिटर जनरल (SG) ने कोर्ट को बताया कि पहले अदालत ने कहा था कि देखा जाए कि क्या इस मामले में कुछ किया जा सकता है। एसजी ने कहा, “अब एक परिस्थिति यह है कि सरकार ने कंपनी में 49% तक इक्विटी निवेश किया है। इससे सरकार की भी इसमें हिस्सेदारी और उपभोक्ताओं का हित जुड़ा है। यही कारण है कि सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है।”

10 दिन में 63800 रुपये तक सस्ता हो गया सोना, चांदी भी लुढ़की, दिल्ली-नोएडा से लेकर पटना-कोलकाता तक, यहां जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

उन्होंने आगे कहा, “इन दो चरणों की मुकदमेबाजr के दौरान नई परिस्थितियां पैदा हुई हैं। कंपनी की कुछ चिंताएं हैं जैसे डुप्लिकेट बिलिंग आदि। जिन पर मैं इस वक्त विस्तार में नहीं जा रहा। इन सबको ध्यान में रखते हुए हम कोर्ट की अनुमति से एक प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।”

इस पर कोर्ट ने कहा, “इसमें आपकी चिंताओं का ध्यान रखा गया है।” जिस पर रोहतगी ने जवाब दिया, “अगर ऐसा है, तो ठीक है।”

कोर्ट ने कहा कि याचिका दायर की गई है जिसमें अतिरिक्त एजीआर बकाया को चुनौती दी गई है और एसजी ने सरकार से निर्देश लेने के लिए समय मांगा था।

इसके बाद एसजी ने अदालत को बताया, “भारत सरकार द्वारा याचिकाकर्ता कंपनी में 49% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने और लगभग 24 करोड़ उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए, केंद्र सरकार इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने और उपयुक्त फैसले लेने के लिए तैयार है बशर्ते कोर्ट इसकी अनुमति दे।”

वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस में उछाल

वोडाफोन आइडिया का शेयर आज यानी 27 अक्टूबर 2025 को 11:45AM तक 7.90% की तेजी के साथ 10.38 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। आज इसका दिन का उच्चतर स्तर 10.50 रुपये और दिन का निचला स्तर 9.27 रुपये है। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में करीब 45.08 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,13,868.53 रुपये है।