Vishal Mega Mart IPO: दिसंबर के पहले हफ्ते में कोई बड़े आईपीओ नहीं आए। और अब आखिरकार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो IPO बाजार में दस्तक देंगे, इनमें से एक विशाल मेगा मार्ट का होगा। Vishal Mega Mart का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए कुल 8000 करोड़ रुपये फंड इकट्ठा करने की है। और दूसरे शेयरहोल्डर्स से 102.56 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य है। बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए 74 से 78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
ग्रे मार्केट में क्या है विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का हाल: Vishal Mega Mart IPO GMP
विशाल मेगा मार्ट के शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेडिंग कर रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि दोनों सूचकांक पर आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग हो सकती है। आपको बता दें कि ग्रे मार्केट शेयरों की खरीदफरोख्त के लिए एक अनाधिकारिक जगह है।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग: Vishal Mega Mart IPO allotment and listing
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर तक हो सकता है। इस हिसाब से मानें तो NSE औ BSE पर आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने की उम्मीद है।
हाइपर मार्केट चेन है विशाल मेगा मार्ट
विशाल मेगा मार्ट एक हाइपरमार्केट चेन है जो ढेरों कैटेगिरी जैसे कपड़े, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू जरूरत के सामान बेचती है। कंपनी के स्टोर्स पर अपने खुद के ब्रैंड्स के साथ-साथ थर्ड पार्टी ब्रैंड्स भी उपलब्ध रहते हैं। विशाल मेगा मार्ट में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कपड़ों, सामान्य जरूरतों के सामान और FMCG प्रोडक्ट्स मिलते हैं। इनमें कपड़ों, होम फर्निशिंग, ट्रैवल एक्सेसरीज, किचन अप्लायंसेज, फूड, नॉन-फूड आइटम आदि शामिल हैं।
Bitcoin ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड! ट्रंप की जीत के बाद रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार
आईपीओ के लिए न्यूनतम कितने निवेश की जरूरत: Minimum investment required
बता दें कि रिटेल खरीददार कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक लॉट में 190 शेयर्स शामिल हैं और इसके लिए 14,820 रुपये निवेश करने की जरूरत होती है। छोटे और बड़े निवेशकों के हिसाब से अलग-अलग लॉट साइज़ है। एक छोटा NII कम से कम 2,660 शेयर (2,07,480 रुपये) और बड़ा NII 12,920 शेयर (10,07,760 रुपये) के लिए अप्लाई कर सकता है।
लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
Kotak Mahindra Capital Company, ICICI Securities, Intensive Fiscal Services, Jefferies India, J.P. Morgan India और Morgan Stanley India Company इस विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। जबकि इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है।