Visa Applications Jump 32 percent: हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबे वीकेंड पर भारतीयों ने जमकर यात्राएं कीं। खास बात यह रही कि लॉन्ग वीकेंड के इस मौके पर इस बार भारतीय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश की सैर पर निकल गए। जी हां, कम दिनों की छुट्टियों में इस बार लोगों ने छुट्टियां मनाने के लिए पड़ोसी देशों का रुख किया। वीजा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म Atlys के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान वीजा की मांग एक सामान्य वीकेंड की तुलना में 32% बढ़ गई। इससे पता चलता है कि लॉन्ग वीकेंड अब तेजी से पीक ट्रैवल सीजन बनते जा रहे हैं।

लॉन्ग वीकेंड के दौरान Atlys ऐप पर बुक किए गए करीब 60% वीजा कम दूरी वाले देश जैसे बाली, वियतनाम, श्रीलंका, दुबई और थाईलैंड (DAC) के लिए थे, जो आसानी से उड़ानों और बिना झंझट वाली वीजा प्रक्रियाओं के लिए लोकप्रिय हैं।

ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार लगा सकती है 40% GST! तंबाकू, सिगरेट की श्रेणी में रखने पर विचार

इन पड़ोसी देशों ने ट्रैवलर्स के बीच अपनी आसान पहुंच और बेहतरीन एक्सपीरियंस के मेल की वजह से खास पहचान बनाई है। यही वजह है कि वे शॉर्ट नोटिस पर प्लान की जाने वाली छुट्टियों के लिए आइडियल ऑप्शन बन गए हैं। कई भारतीयों के लिए स्वतंत्रता दिवस का लंबा वीकेंड देश से बाहर निकलने का ऐसा मौका था, जिसमें न तो लंबे इंतजार का झंझट था और न ही कठिन कागजी प्रक्रिया का बोझ था।

सोशल मीडिया ने इस ट्रेंड को और तेज कर दिया है। बाली के कैफ़े, वियतनाम का बाइक टूर और दुबई की नाइटलाइफ जैसी चीजें यात्रियों की पहली पसंद बन रही हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो वाइब्रेंट और सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक अनुभव चाहते हैं।

दिल्ली-एनसीआर के कारखानों में चिंता! ट्रंप के नए टैरिफ ने बढ़ाई निर्यातकों की धड़कनें, करोड़ों की मशीने खा रही धूल

देशभर में लॉन्ग वीकेंड पर वीजा की मांग में इजाफा

खास बात रही कि वीजा एप्लिकेशन्स में यह इजाफा देशभर में देखा गया। टियर-2 शहर जैसे सूरत, जयपुर और मोहाली में 35 प्रतिशत रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया जबकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों ने भी इस मांग को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। मिलेनियल्स का हिस्सा कुल 57 फीसदी जबकि Gen Z का हिस्सा 22 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा दिखाता है कि वीकेंड ट्रैवल के इस ट्रेंड आगे बढ़ाने में युवा काफी आगे हैं।

Atlys की वीजा सेल का समय भी इस ट्रेंड को और बढ़ावा देने वाला साबित हुआ, जिसने कॉस्ट की बाधाओं को कम किया और आखिरी समय पर ट्रिप प्लान करना आसान कर दिया। इस सेल के दौरान बुक किए गए वीजा का बड़ा हिस्सा खास तौर पर लंबे वीकेंड गेटवे के लिए था, जो यह दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना अब पहले की तरह मुश्किल नहीं रहा और रोजमर्रा की जिंदगी में भी यह संभव होता जा रहा है।

आसान वीजा प्रक्रिया बनी बड़ी वजह

Atlys के संस्थापक और CEO, मोहक नाहटा ने बताया, “हम एक माइंडसेट शिफ्ट देख रहे हैं। भारतीय अब छुट्टियों की योजना बनाने के लिए महीनों का इंतजार नहीं करते। एक लंबा वीकेंड ही अब सरहद पार करने की वजह बन जाता है। बाली से लेकर दुबई तक वे सभी डेस्टिनेशन इस उछाल को ड्राइव कर रहे हैं, जिनकी खासियत है आसान वीजा एक्सेस। और यही सुविधा भारत की यात्रा शैली को नया रूप दे रही है। Atlys की प्रतिबद्धता है कि अंतरराष्ट्रीय यात्राएं उतनी ही सहज हों जितनी घरेलू, ताकि हर भारतीय को इसका अनुभव मिल सके।”

सेल के दौरान मिली प्रतिक्रिया को देखें तो स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर वीजा आवेदन में दर्ज यह उछाल भारतीय यात्रियों के व्यवहार में एक बड़ा बदलाव दिखाता है। जैसे-जैसे कैलेंडर पर लंबे वीकेंड्स की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे छोटे अंतरराष्ट्रीय गेटवे तेजी से एक नए ट्रेंड के रूप में उभर रहे हैं, जो यह तय कर रहे हैं कि भारतीय दुनिया को किस तरह से अनुभव कर रहे हैं।

Atlys क्या है?
मोहक नाहटा द्वारा 2021 में स्थापित, Atlys एक लीडिंग वीजा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म है जो यात्रियों के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है। अपने आसान प्लेटफॉर्म के जरिए Atlys, यूजर्स को स्पष्टता, आत्मविश्वास और आसानी के साथ वीजा अप्लाई करने में मदद करता है। Atlys अब तक वैश्विक स्तर पर 20 लाख से अधिक वीजा सफलतापूर्वक प्रोसेस कर चुका है।