प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ इंटरपोल गिरफ्तारी वारंट हासिल करने का प्रयास करेगा। मुंबई की एक अदालत ने सोमवार (18 अप्रैल) मनी लांड्रिंग मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय इंटरपोल गिरफ्तारी वारंट हासिल करने का प्रयास करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी जल्द सीबीआई के नोडल कार्यालय के जरिये इंटरपोल को पत्र लिखकर माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करने को कहेगा। माल्या 2 मार्च को भारत से बाहर चले गए थे। समझा जाता है कि फिलहाल वह ब्रिटेन में हैं।
उन्होंने कहा कि गैर जमानती वारंट बिना तारीख का है और एजेंसी इस बारे में तय प्रक्रियाओं के हिसाब से कार्रवाई करेगी। इसके तहत संबंधित व्यक्ति को इसे भेजना होता और उसकी ओर से कोई जवाब न आने पर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा जाता है।