वियतनाम की एयरलाइंस ‘वियतजेट’ भारत में भी बिकनी एयर होस्टेस सर्विस शुरू करने जा रही है। ‘बिकनी एयरलाइन’ के नाम से मशहूर इस कंपनी की सेवाएं इस साल दिसंबर से भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू कर दी जाएंगी। शुरुआत में इसकी सेवाएं नई दिल्ली से वियतनाम की हनोई और हो ची मिन्ह सिटी के लिए उपलब्ध रहेंगी। एयरलाइन ग्राहकों को ‘सुपर सेविंग टिकट्स’ (प्रमोशनल सेल) के तहत 9 रुपए में टिकट खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी ने इसके लिए तीन दिन 20 से 22 अगस्त के दिन निर्धारित किए हैं।

एयरलाइन की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक इस प्रमोशनल ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए 8,000 सीटें उपलब्ध रहेंगी। 6 दिसंबर को शुरू होने वाली कंपनी की सेवाएं 28 मार्च 2020 तक चालू रहेंगी। 6 दिसंबर से शुरू होने वाली नई दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी रूट पर हफ्ते में चार रिटर्न फ्लाइट जबकि 7 दिसंबर से शुरू होने वाली हनोई-नई दिल्ली रूट पर हर हफ्ते तीन रिटर्न फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। हो ची मिन्ह रूट पर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वहीं हनोई फ्लाइट्स की सेवाएं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेंगी।

[bc_video video_id=”6008259303001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ग्राहक कंपनी के वेबसाइट http://www.vietjetair.com, मोबाइल पर m.vietjetair.com, Vietjet Air मोबाइल एप और वियतजेट के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/vietjetglobal पर टिकट खरीद सकते हैं। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट गुयेन थान सन ने भारत को एक बड़ी मार्केट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है जो कि हमारे बढ़ते नेटवर्क में एक अहम साझेदार साबित होगा।’

फ्लाइट में BIKINI GIRLS के आइडिया से बनीं वियतनाम की पहली महिला अरबपति

मालूम हो कि वियतजेट मौजूदा समय में प्रतिदिन 400 फ्लाइट्स का संचालन कर रही है। ये उड़ाने वियतनाम और अन्य इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर संचालित की जा रही हैं। कंपनी की सीईओ गुएन थी फुयोंग थाओ साउथ ईस्‍ट एशिया की पहली महिला अरबपति हैं। उन्‍हें एयरलाइंस में एयर होस्‍टेस की जगह बिकनी गर्ल्‍स और कंपनी के प्रमोशन में बिकनी मॉडल्‍स के इस्‍तेमाल के आइडिया के लिए जाना जाता है।