भारतीय रिजर्व बैंक के 2000 के नोट को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद लोगों के सामने समस्या खड़ हो गई है। हालांकि, आरबीआई ने नोट को बैंक में जमा करने के लिए सिंतबर तक का समय दिया है, लेकिन लोग बैंक जाने के बजाय पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट और क्लोदिंग स्टोर्स पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आरबीआई की घोषणा के बाद इन जगहों पर 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल बढ़ा है। मंबुई में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के भुगतान में 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल सामान्य से 15 गुना बढ़ गया है। वहीं, क्लोदिंग स्टोर्स पर भी इसमें इजाफा हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्लोदिंग रिटेलर ने लोगों को 2000 रुपये से भुगतान करने के लिए आमंत्रित किया है। उसने प्रोमोशनल टेक्सट मैसेज के जरिए लोगों को यह जानकारी दी है। इसके अलावा, देशभर में रेस्टोरेंट में भी ज्यादातर लोग ऑनलाइन के बजाय कैश में भुगतान के लिए 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि देशभर के रेस्टोरेंट में वीकेंड के बाद कैश पेमेंट में इजाफा देखा गया है और उसमें भी ज्यादातर 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही सोने की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। ज्यादातर लोग 2000 रुपये के नोटों से भुगतान कर गोल्ड खरीद रहे हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की पश्चिमी इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने कहा कि रेस्टोरेंट में भुगतान करने के लिए ग्राहक तेजी से नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। शेट्टी ने कहा कि इससे पहले शायद ही कोई कैश पेमेंट करता था।

वहीं, पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि आमतौर पर मुंबई के 250 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर 20 के आस पास 2000 के नोट प्राप्त किए जाते थे, लेकिन आरबीआई की घोषणा के बाद यह संख्या 300 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि 2000 के नोट का इस्तेमाल बढ़ने से टू व्हीलर और थ्री व्हीलर ड्राइवरों से कई बार बहस हो जाती है क्योंकि वह 50-100 रुपये का पेट्रोल डलवाते हैं और 2000 का नोट थमा देते हैं।

भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (सीएमएआई) के मुख्य संरक्षक राहुल मेहता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कपड़ों और विशेष रूप से शादी के कपड़ों की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 15-20 फीसद बिक्री नकद के माध्यम से होती है और उम्मीद है कि इसमें आने वाले दिनों में कम से कम 5 फीसद का इजाफा होगा।