Urmila Matondkar Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) एक बार फिर सुर्खियों में है। आज (25 सितंबर 2024) को खबर आई कि 90 के दशक की बेहतरीन अदाकार अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। बॉलीवुड में बतौर कलाकार एंट्री करने वालीं उर्मिला ने साल 1983 में फिल्म ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की बेटी का किरदार निभाया था। कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं उर्मिला ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। साल 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। उन्हें बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी ने मात दी थी।
हार के बाद उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और 2020 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ज्वॉइन कर ली। आज हम बात करेंगे उर्मिला मातोंडकर की नेटवर्थ और संपत्ति के बारे में। आपको बताएंगे कि बॉलीवुड दीवा के पास कितनी धन-दौलत है।
उर्मिला मातोंडकर की नेट वर्थ: Urmila Matondkar NetWorth
2019 में उर्मिला मातोंडकर ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी थी। उस वक्त अभिनेत्री कुल 68.28 करोड़ रुपये की दौलत की मालकिन थीं। चुनावी एफिडेविट में उन्होंने अपने पास 40.93 करोड़ रुपये की चल और 27.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दिखाई थी।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के बाद ही उर्मिला की गिनती बड़ी अभिनेत्रियों में होने लगी।
2019 में उर्मिला ने अपने चुनावी एफिडेविट में कुल 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा की रकम बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस औ नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों में होने की जानकारी दी थी।
अभिनेत्री के पास 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की LIC Insurance Policy भी उस समय थी। उनके पास 66 लाख रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली Mercedes E220D Avant Garde3 कार और 7 लाख से ज्यादा वैल्यू वाली I20 Active Magna +VTVT 2019 में थीं। उनके पति के पास भी करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा के वाहन थे।
बात करें सोना-चांदी की तो उर्मिला मातोंडकर के पास उस वक्त 1 लाख 40 हजार रुपये की वैल्यू वाले गोल्ड कॉइन्स और 1 करोड़ से ज्यादा वैल्यू वाली डायमंड ज्वेलरी थी। वहीं उनकी गोल्ड ज्वेलरी की कीमत उस वक्त 17 लाख रुपये से ज्यादा दिखाई गई थी।
उर्मिला ने अपने हलफनामे में 33 लाख रुपये से ज्यादा के फर्नीचर और घरेलू उपकरण होने की जानकारी दी थी। वहीं उनके पति के नाम पर करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा का सामान था।
प्रॉपर्टी में करोड़ों का निवेश
उर्मिला मातोंडकर ने अपने नाम पर मुंबई के आसपास कुल 1 करोड़ 68 लाख वैल्यू की गैर-कृषि योग्य भूमि होने की जानकारी दी थी।
वहीं उनके पास 2 करोड़ से ज्यादा वैल्यू वाली कमर्शियल बिल्डिंग भी मुंबई थी। रेजिडेंशियल बिल्डिंग की बात करें तो उनके पास मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 9 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू का एक घर दिखाया गया था। इसके अलावा उनके पास उनके पास 2 करोड़ और 8 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले भी दो घर थे। उनके पति के नाम पर उस समय मीरा भायंदर रोड पर 30 लाख रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने की जानकारी दी गई थी।
उर्मिला ने अपने नाम पर कुल 51 लाख रुपये से ज्यादा लोन होने की जानकारी भी एफिडेविट में दी थी।