Urban Company IPO Allotment: ऑनलाइन होम सर्विस देने वाली फर्म अर्बन कंपनी (Urban Company) का आईपीओ 10-12 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबदस्त रिस्पांस मिला। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट हो गया है। अगर आपने भी अर्बन कंपनी के आईपीओ के लिए अप्लाई किया हुआ है तो यहां हम आपको अलॉटमेंट चेक करने का तरीका और लेटेस्ट जीएमपी प्राइस बताने जा रहे हैं…

ऐसे MUFG Intime India की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस करें चेक

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
– यहां पर Select Company में जाकर Urban Company को सेलेक्ट करें।
– अब PAN, App. No., DP/Client ID, Account No/IFSC में से किसी एक को सेलेक्ट कर डिटेल्स दर्ज करें और Submit करें।
– अब आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेट आ जाएगा।

Urban Company IPO: जबरदस्त रिस्पांस! जानें प्राइस बैंड, आईपीओ साइज, GMP समेत बाकी डिटेल

ऐसे NSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस करें चेक

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर जाएं।
– यहां पर Equity & SME IPO bid details पर क्लिक कर Select Symbol में URBANCO को सेलेक्ट करें।
– अब अपना पैन नंबर या ऐप्लिकेशन नंबर दर्ज करके SUBMIT करें।
– इसके बाद आपको स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेट दिख जाएगा।

Urban Company IPO: क्या है लेटेस्ट जीएमपी?

आज यानी 16 सितंबर को सुबह 10:35 बजे तक Urban Company IPO का लेटेस्ट GMP ₹53 पर पहुंचा गया है। वहीं इस IPO का प्राइस बैंड ₹103 है। आज के GMP को जोड़कर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹156 बन रहा है। यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 51.46% का मुनाफा हो सकता है।

रिच बनने के 5 सीक्रेट्स! जानें वॉरेन बफेट, बिल गेट्स और एलन मस्क की खास आदतें, जो आपको बढ़ा सकती हैं आगे

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पांस

NSE के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 103.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ से अर्बन कंपनी 1900 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी ने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 98 रुपये से 103 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था और 103 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट करने जा रही है।

इस आईपीओ के तहत 472.00 करोड़ रुपये के 4,58,25,242 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वही, ओएफएस के जरिए 1,428.00 करोड़ रुपये के 13,86,40,776 शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के शेयर बुधवार, 17 सितंबर को बाजार में लिस्ट हो सकते है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]