सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो 1 अक्टूबर तक केवाईसी अपडेट कर लें, वरना बैंक उनके खाते बंद कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को बैंकिंग लेन-देन में परेशानी हो सकती है। खाताधारकों को भेजे गए संदेश में बैंक ने कहा है, “अगर आपका खाता केवाईसी अपडेटेड नहीं है तो 1 अक्टूबर 2016 तक करा लें। ऐसा नहीं करने पर बैंक एटीएम निकासी, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग समेत आपके सभी बैंकिंग कारोबार रोक सकता है।” रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक, बैंक कस्टमर्स के लिए यह जरूरी है कि वो समय-समय पर बैंकों में जाकर केवाईसी नियमों के तहत अपने कागजात मुहैया कराएं। इसी के मद्दनजर पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कस्टमर्स को जरूरी कागजात बैंकों में जमा कराने को कहा है। कस्टमर्स बैंक शाखाओं में जाकर इससे संबंधित कार्रवाई निपटा सकते हैं।
पीएनबी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो अपना वैध पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ बैंकों में जमा कराएं। बैंक ने कहा है कि व्यक्तिगत खाताधारक पहचान पत्र के रुप में पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, नरेगा कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड जमा करा सकते हैं। चालू खाता धारकों को संस्थान का पता देना होगा, जहां वो चल रहा है। इसके साथ ही उसके जितने प्रोमोटर्स हैं उनकी आईडी कार्ड भी जमा कराना होगा। केवाईसी ग्राहकों के बैंकिंग हितों की रक्षा करने का एक तरीका है। इससे आर्थिक अपराध या बैंकिंग फ्रॉड से निपटने में सहायता मिलती है। रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक ऐसा सभी बैंक कर रहे हैं।
Read Also-यमुना एक्सप्रेसवे के पास हर्बल फूड पार्क बनवाएंगे बाबा रामदेव, ₹1600 करोड़ होगी लागत