Upcoming IPO January 2026: शेयर मार्केट में इस महीने आईपीओ की जबरदस्त रौनक देखने को मिल सकती है। अलग-अलग सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां पब्लिक इश्यू के जरिए निवेशकों से पूंजी जुटाने की तैयारी में हैं। रिन्यूएबल एनर्जी, हॉस्पिटैलिटी और माइनिंग जैसे अहम सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के आईपीओ आने की खबर से बाजार में हलचल तेज हो गई है। इन इश्यू में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल हैं। हालांकि, IPO लॉन्च की तारीखों पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फ्रैक्टल एनालिटिक्स (Fractal Analytics)

फ्रैक्टल एनालिटिक्स 4,900 करोड़ रुपए के आईपीओ की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें 1,279.3 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 3,620.7 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा।

बेचने वाले शेयरहोल्डर्स में क्विनाग बिडको, टीपीजी फेट होल्डिंग्स, सत्य कुमारी रेमाला, राव वेंकटेश्वर रेमाला और GLM फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं।

फ्रेश इश्यू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल सब्सिडियरी डेट रीपेमेंट, लैपटॉप, आरएंडडी, सेल्स और मार्केटिंग, भारत में नए ऑफिस, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉर्पोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा।

NPS Gratuity Rules: किन कर्मचारियों को मिल सकती है दो बार ग्रेच्युटी? जानें सरकार ने क्या कहा

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस (Clean Max Enviro Energy Solutions)

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस 5,200 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू तैयार कर रहा है, जिसमें 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3,700 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसमें प्रमोटर्स अपनी स्टेक सेल करेंगे। फ्रेश फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से डेट क्लियरेंस के लिए होने की उम्मीद है।

कंपनी सोलर और विंड एसेट्स सहित कमर्शियल और इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है।

LIC का शानदार ऑफर…बंद हो गई थी पॉलिसी? अब दोबारा शुरू कराने पर लेट फीस पर मिल रही भारी छूट, चेक करें डिटेल

हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp)

यहां कंपनी लगभग 3,668.13 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इसमें 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,568.13 करोड़ रुपए का ओएफएस शामिल है।

कंपनी फ्रेश इनकम का इस्तेमाल अपने टियर I कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करने की योजना बना रही है। हीरो फिनकॉर्प रिटेल और कॉर्पोरेट लेंडिंग सेगमेंट में काम करती है।

प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स (Prestige Hospitality Ventures)

प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स आईपीओ के जरिए 2,700 करोड़ रुपये जोड़ने का प्लानिंग बना रही है। यहां फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन हैं। कंपनी शेरेटन, हिल्टन और कॉनराड जैसे ग्लोबल ब्रांड के तहत लग्ज़री और बिजनेस होटल चलाती है।

भारत कोकिंग कोल (India Coking Coal)

भारत कोकिंग कोल का 46.57 करोड़ रुपए का आईपीओ इस महीने आएगा। आईपीओ OFS के जरिए मार्केट में आएगा, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। कंपनी ने FY25 में भारत के कोकिंग कोल प्रोडक्शन का 58.5 फीसदी हिस्सा लिया और स्टील और पावर सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले खास ग्रेड की सप्लाई करती है।

इन आईपीओ के अलावा इस महीने PMEA सोलर टेक सॉल्यूशंस, वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स, SMPP के आईपीओ भी बाज़ार पर लिस्ट होने की तैयारी में हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]