Budget 2026 LIVE Updates: यूनियन बजट 2026 पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (रविवार) को संसद में बजट 2026-27 पेश करेंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा। सरकार ने पिछले बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी थी। अब किसानों, कारोबारी, टैक्सपेयर्स और युवा,हर किसी की नजर इस बात पर है कि उनके लिए इस बार बजट में क्या नया निकलकर आता है।

बजट 2026 से जुड़ी अहम जानकारी

बजट लाइव कहां और कैसे देखें?

अगर आप बजट लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे संसद टीवी और दूरदर्शन, यूट्यूब पर संसद टीवी, DD और PIB चैनल पर देख सकते हैं इसके साथ ही आपको जनसत्ता.कॉम पर हर बड़े एलान पर पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।

बजट सत्र कब से कब तक चलेगा?

संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।

इकोनॉमिक सर्वे कब आएगा?

बजट से एक दिन 29 जनवरी को पहले इकोनॉमिक सर्वे 2026-27 पेश किया जाएगा। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन संसद के दोनों सदनों में रखेंगे।

Live Updates
14:45 (IST) 27 Jan 2026

क्रिप्टो सेक्टर को बजट से उम्मीदें

Bybit के Country Manager Vikas Gupta ने कहा, ‘बजट 2026 भारत के लिए एक अहम मौका है कि वह इनोवेशन-आधारित ग्रोथ के साथ रेगुलेशन को मिलाकर भविष्य के लिए तैयार डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की अपनी महत्वाकांक्षा का साफ संकेत दे। वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर मौजूदा 30% टैक्स को तर्कसंगत बनाना और 1% TDS को कम करके 0.1% जैसे ज्यादा व्यावहारिक स्तर पर लाना, यूज़र्स को रेगुलेटेड घरेलू इकोसिस्टम में वापस लाने, कंप्लायंस बेहतर बनाने और मज़बूत मार्केट लिक्विडिटी को सपोर्ट करने में मदद करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘एक संतुलित और प्रगतिशील टैक्स फ्रेमवर्क शॉर्ट-टर्म सट्टेबाजी की गतिविधि के बजाय लॉन्ग-टर्म भागीदारी को बढ़ावा देगा, पारदर्शिता को मजबूत करेगा और निवेशकों का भरोसा बढ़ाएगा।’

14:05 (IST) 27 Jan 2026

Budget 2026 में होम लोन पर क्या मिलेगी बड़ी राहत

महंगे होते घर, भारी-भरकम होम लोन और बढ़ती ईएमआई। आज के होमबायर की यही सच्चाई है. ऐसे में 1 फरवरी 2026 को पेश होने जा रहे बजट से पहले लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या सरकार इस पर होम लोन के इंटरेस्ट पेमेंट पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट को बढ़ाकर उन्हें कुछ राहत देगी? यहां पढ़ें पूरी खबर…

13:43 (IST) 27 Jan 2026

AI पर पिछले बजट में क्या हुए थे एलान

पिछले बजट में भी सरकार ने AI को लेकर गंभीर इरादे दिखाए थे। मार्च 2024 में इंडिया एआई मिशन (IndiaAI Mission) को मंजूरी दी गई थी, जिसके लिए 5 साल में 10,371.92 करोड़ रुपये का बजट एलोकेट किया गया। इसका मकसद भारत में AI को आगे बढ़ाना है। इस मिशन के तहत सरकार ने हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग पर जोर दिया।

शुरुआत में जहां 10,000 GPU का लक्ष्य रखा गया था, वहीं अब यह लक्ष्य बढ़कर 38,000 GPU तक पहुंच चुका है. इससे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और यूनिवर्सिटीज को कम लागत में कंप्यूटिंग पावर मिल सकेगी। पिछले साल पेश बजट में IndiaAI Mission के लिए 2,000 करोड़ रुपये रखे गए।

13:22 (IST) 27 Jan 2026
क्यों जरूरी होता है केंद्रीय बजट?

केंद्रीय बजट से शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च यानी देश की आर्थिक दिशा बजट से तय होती है। बजट से यह भी तय होता है कि टैक्स में राहत मिलेगी या नहीं।

12:57 (IST) 27 Jan 2026

कब और कितने बजे पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट?

देश का यूनियन बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा।

12:42 (IST) 27 Jan 2026

न्यू टैक्स रिजीम बनेगी और फायदेमंद? HRA से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस तक क्या मिल रहे सुझाव

नया बजट पेश होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। फिलहाल इनकम टैक्सपेयर्स की नजर न्यू टैक्स रिजीम पर टिकी है। सरकार ने पिछले बजट (Budget 2025) में इसे आसान और कम टैक्स स्लैब वाले ऑप्शन के तौर पर पेश किया, जिससे बड़ी संख्या में करदाताओं को फायदा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर…

12:21 (IST) 27 Jan 2026

क्रिप्टो सेक्टर को बजट से उम्मीदें

बजट 2026 पेश होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में बजट की तैयारियां जोरो पर है। इस बार केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का यूनियन बजट पेश करेगी। बजट पेश होने की तारीख नजदीक आते ही सभी सेक्टर्स को बजट को लेकर काफी उम्मीदें होती है। क्रिप्टो सेक्टर को भी बजट को लेकर उम्मीदें है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

12:07 (IST) 27 Jan 2026

क्या होती है बजट की हलवा सेरमेनी?

किसी भी शुभ काम करने से पहले जिस तरह मुंह मीठा करवाया जाता है, बजट से पहले भी यहीं परंपरा सालों से चली आ रही है। खुद वित्त मंत्री एक बड़ी करछी से हलवा अपने साथी कर्मचारियों को परोसती हैं।

12:05 (IST) 27 Jan 2026

कृषि क्षेत्र को बजट से उम्मीदे

देश का कृषि क्षेत्र एक बार फिर बजट से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को जब वित्त वर्ष 2026-27 के लिए नया बजट पेश करेंगी, तब किसानों, एग्री-बिजनेस और कृषि बाजार से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की नजर इस बात पर होगी कि इस बार सरकार किसानों की आमदनी और खेती की ग्रोथ रेट बढ़ाने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

12:02 (IST) 27 Jan 2026

बजट क्या होता है?

बजट सरकार का वार्षिक लेखा-जोखा होता है। आसान शब्दों में कहें तो बजट में बताया जाता है कि अगले वित्त वर्ष में सरकार कितना कमाएगी, कितना खर्च करेगी और पैसा किन-किन क्षेत्रों में जाएगा।