Budget 2026 LIVE Updates: यूनियन बजट 2026 पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (रविवार) को संसद में बजट 2026-27 पेश करेंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा। सरकार ने पिछले बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी थी। अब किसानों, कारोबारी, टैक्सपेयर्स और युवा,हर किसी की नजर इस बात पर है कि उनके लिए इस बार बजट में क्या नया निकलकर आता है।
बजट 2026 से जुड़ी अहम जानकारी
बजट लाइव कहां और कैसे देखें?
अगर आप बजट लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे संसद टीवी और दूरदर्शन, यूट्यूब पर संसद टीवी, DD और PIB चैनल पर देख सकते हैं इसके साथ ही आपको जनसत्ता.कॉम पर हर बड़े एलान पर पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।
बजट सत्र कब से कब तक चलेगा?
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।
इकोनॉमिक सर्वे कब आएगा?
बजट से एक दिन 29 जनवरी को पहले इकोनॉमिक सर्वे 2026-27 पेश किया जाएगा। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन संसद के दोनों सदनों में रखेंगे।
केंद्रीय बजट से शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च यानी देश की आर्थिक दिशा बजट से तय होती है। बजट से यह भी तय होता है कि टैक्स में राहत मिलेगी या नहीं।
कब और कितने बजे पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट?
देश का यूनियन बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा।
न्यू टैक्स रिजीम बनेगी और फायदेमंद? HRA से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस तक क्या मिल रहे सुझाव
नया बजट पेश होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। फिलहाल इनकम टैक्सपेयर्स की नजर न्यू टैक्स रिजीम पर टिकी है। सरकार ने पिछले बजट (Budget 2025) में इसे आसान और कम टैक्स स्लैब वाले ऑप्शन के तौर पर पेश किया, जिससे बड़ी संख्या में करदाताओं को फायदा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर...
क्रिप्टो सेक्टर को बजट से उम्मीदें
बजट 2026 पेश होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में बजट की तैयारियां जोरो पर है। इस बार केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का यूनियन बजट पेश करेगी। बजट पेश होने की तारीख नजदीक आते ही सभी सेक्टर्स को बजट को लेकर काफी उम्मीदें होती है। क्रिप्टो सेक्टर को भी बजट को लेकर उम्मीदें है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
क्या होती है बजट की हलवा सेरमेनी?
किसी भी शुभ काम करने से पहले जिस तरह मुंह मीठा करवाया जाता है, बजट से पहले भी यहीं परंपरा सालों से चली आ रही है। खुद वित्त मंत्री एक बड़ी करछी से हलवा अपने साथी कर्मचारियों को परोसती हैं।
कृषि क्षेत्र को बजट से उम्मीदे
देश का कृषि क्षेत्र एक बार फिर बजट से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को जब वित्त वर्ष 2026-27 के लिए नया बजट पेश करेंगी, तब किसानों, एग्री-बिजनेस और कृषि बाजार से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की नजर इस बात पर होगी कि इस बार सरकार किसानों की आमदनी और खेती की ग्रोथ रेट बढ़ाने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बजट क्या होता है?
बजट सरकार का वार्षिक लेखा-जोखा होता है। आसान शब्दों में कहें तो बजट में बताया जाता है कि अगले वित्त वर्ष में सरकार कितना कमाएगी, कितना खर्च करेगी और पैसा किन-किन क्षेत्रों में जाएगा।
