Budget 2023 India in Hindi: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट में उन्होंने नौकरी-पेशा लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स (New Income Tax Slab 2023) न लगाने का फैसला किया। इसे मीडिल क्लास के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म करने का ऐलान किया। बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के अमृतकाल का पहला बजट बताया। इस बजट में वित्त मंत्री ने बजट में कृषि, युवाओं, पीएम-आवास, शिक्षा, MSME सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। शिक्षा मंत्री ने 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ केयर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
#budget2023 की 7 प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरी वृद्धि, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र हैं: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज की परिकल्पना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा:
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।
“भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। सुधारों और अच्थी नीतियों पर हमारा ध्यान जिसके परिणामस्वरूप जनभागीदारी ने मुश्किल समय में हमारी मदद की, हमारी बढ़ती ग्लोबल प्रोफ़ाइल कई उपलब्धियों के कारण है”- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल में यह पहला बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
The world has recognized India as a bright star, our growth for current year is estimated at 7.0%, this is the highest among all major economies, in spite of massive global slowdown caused by pandemic and the war: FM Sitharaman pic.twitter.com/QpZbCmj9si
— ANI (@ANI) February 1, 2023
कांग्रेस के सांसद के सुरेश ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट 2024 लोकसभा चुनावों और अन्य राज्यों के चुनावों में लाभ के लिए विचार करेगा। पिछले 3 बजट कॉर्पोरेट और उच्च वर्ग पर केंद्रित हैं। मध्यम वर्ग और आम लोगों की पूरी तरह से उपेक्षा की गई।
We expect that this budget will ideate 2024 General Elections, for advantage in 2024 elections & some state elections. Last 3 budgets focussed on corporate & upper-class. Middle class & common people were totally ignored: K Suresh, Congress' LS Chief Whip on #UnionBudget2023 pic.twitter.com/7Cmr7RWfgX
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय बजट 2023 से केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बड़ी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट बेस्त होगा। यह बजट गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए हितैषी साबित होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के मॉडल को समझ रही है। भारत आगे जा रहा है और आर्थिक ग्रोथ हासिल कर रहा है।
Delhi | This will be the best budget. This will be a pro-poor, pro-middle class budget: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi, on #UnionBudget2023 pic.twitter.com/vRYkAXVOfF
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय बजट 2023 से पहले बजट की कॉपी लेकर टीम संसद पहुंच गई है।
Delhi | #Budget copies brought to Parliament, ahead of Budget presentation at 11am pic.twitter.com/dAF2M0QEUk
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Budget 2023: संसद में केंद्रीय बजट 2023 को लेकर कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। कैबिनेट द्वारा केंद्रीय बजट 2023 को अप्रूव किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी।
Union Cabinet meeting chaired by PM Modi begins at Parliament
— ANI (@ANI) February 1, 2023
After the Cabinet approves the Budget 2023, it will be presented in Parliament by FM Sitharaman https://t.co/81tpIKyuVM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। बजट से पहले एक कैबिनेट मीटिंग होगी। इस मीटिंग का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कैबिनेट मीटिंग के लिए संसद पहुंच गए हैं।
Delhi | Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh arrive at the Parliament. A Union Cabinet meeting will be held here shortly. Following this, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2023 at the Parliament, at 11 am. pic.twitter.com/2YifN3a3Zf
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय वित्त मंत्री संसद पहुंच गई हैं। बजट पेश करने से पहले वह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगी। फिर वह लोकसभा में बजट पेश करेंगी।
Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Parliament.
— ANI (@ANI) February 1, 2023
A Union Cabinet meeting will be held here at 10 am following which the Finance Minister will present the #UnionBudget2023 in the Parliament at 11 am. pic.twitter.com/4RN67imH50
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman, MoS Dr Bhagwat Kishanrao Karad, MoS Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2023-24. pic.twitter.com/S9GJiDG1aw
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Mos Finance डॉ भागवत कराड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वित्त मंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। उससे पहले वित्त मंत्री, पंकज चौधरी और सेक्रेटरी 9 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगी। 10 बजे पीएम के नेतृत्व में कैबिनेट मीटिंग होगी। आपको 11 बजे पता चल जाएगा कि आम आदमी को क्या मिलने वाला है। अभी मैं कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा।
Mos Finance पंकज चौधरी ने बजट 2023 से पहले कहा कि यूनियन बजट 2023 हर सेक्शन के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। मोदी सरकार ने हमेशा लोगों के हित में काम किया है।
बजट 2023 से सैलरी क्लास लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। सैलरी क्लास लोगों को उम्मीद है कि सरकार टैक्स में कुछ राहत देगी। टैक्सपेयर्स अनुकूल टैक्स स्लैब और इक्विटी से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (long-term capital gains) की छूट के लिए जोर दे रहे हैं। उनका बोझ कम करना और बकाएदारों पर जुर्माना लगाना ही आगे का रास्ता होगा।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में चिदंबरम ने कहा कि ऐसा लगता है कि इकोनॉमिक सर्वे रियरव्यू मिरर से देख रहा है। यह विंडशील्ड के माध्यम से नहीं देख रहा है। इसमें से ज्यादातर रियरव्यू मिरर है। पिछले साल क्या हुआ, पिछले पांच सालों में क्या हुआ। यह उपयोगी है लेकिन यह निश्चित रूप से यह अंतर्दृष्टि नहीं देता है कि हम आगे क्या देख सकते हैं
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिक स्थिति के बारे में एक ऑब्जेक्टिव दृष्टिकोण का अभाव है। उन्होंने नुकसान के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार का ध्यान स्थिति से निपटने के तरीके के बजाय “रियरव्यू मिरर के जरिए देखने” पर है।
पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था लेकिन अब इसे वित्त बजट के साथ ही पेश किया जाता है। हमारी इस वीडियो रिपोर्ट में जानिए सरकार से बजट में रेलवे के लिए क्या उम्मीदें कर रहे हैं आम लोग।
बजट बनाने का काम एक लंबी प्रक्रिया है। एक फरवरी को संसद में बजट पेश करने के लिए तैयारियों कई महीने पहले शुरू हो जाती है। इस बजट के लिए तैयारियां अगस्त-सितंबर में तैयारी की गई थीं। बजट पर काम केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों, UTs और अन्य स्वायत्त निकायों को बजट अनुमान तैयार करने के लिए परिपत्र जारी करने के साथ शुरू होता है। इसके बाद सभी मंत्रालयों से भी एस्टीमेट देने को कहा है।
बजट अनुमानों में न सिर्फ खर्च बल्कि पिछले वर्ष में कमाया गया राजस्व भी शामिल होता है। एक बार सभी अनुमान एप्रूव हो जाने के बाद, उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भेजा जाता है। बजट निर्माण प्रक्रिया का दूसरा भाग तब शुरू होता है, जब वित्त मंत्री बजट पूर्व बैठकें करते हैं। अंतिम चरण तब होता है जब सभी वो अंतिम निर्णय लेते हैं। एक बार सब कुछ एप्रूव और सील हो जाने के बाद, केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री द्वारा प्रिंट और प्रस्तुत किया जाता है।
Budget 2023 Live: मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी पूर्ण बजट है, ऐसे में जनमानस को सरकार से यह उम्मीदें हैं कि बढ़ती महंगाई के बीच उसे राहत दी जाएगी। मध्यम वर्ग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी सरकार राजकोषीय विवेक और लोकलुभावन भावनाओं के बीच कैसे संतुलन बनाती है।
Budget 2023 से EV कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और हाइब्रिड वाहनों के उत्पादन के लिए कर प्रोत्साहन (tax incentives) या सब्सिडी दिए जाने की उम्मीद कर रही हैं। इसके अलावा ये कंपनियां ईवी के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का समर्थन करने के उपायों कर रही हैं।
Budget 2023 Live: एक्सपर्ट्स की मानें तो बजट 2023 में सरकार सड़कों, रेलवे, बंदरगाहों, हवाई अड्डों और राजमार्गों में और निवेश पर ध्यान देगी। रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए फोकस का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र affordable housing है। घरों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार किफायती आवास परियोजनाओं के लिए नई पहल और धन की घोषणा करेगी ताकि उन्हें आम लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके।
Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। बजट में टैक्स संबंधित घोषणाएं आम तौर पर बजट भाषण के अंत में की जाती हैं। टैक्स संबंधित घोषणाएं जानने के लिए आपको करीब 11.30 बजे तक का इंतजार करना होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोग कई उम्मीदे लगाए हुए हैं। अरिहंत इन्फ्रास्ट्रक्चर्स के सीएमडी अशोक छाजेर ने कहा कि सरकार को होम लोन रेट घटाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब होम लोन हाउसिंग सेगमेंट की कैप 45 लाख रुपये से बढ़ाकर 60-75 लाख कर देनी चाहिए।
पिछले दो बजट की तरह यह यूनियन बजट भी पेपरलैस होगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता की मांग है कि जगदलपुर और सरगुजा क्षेत्र में नई ट्रेनें चलाई जाएं। पहले रेल बजट होता था लेकिन अब ऐसी कोई घोषणा अलग से नहीं की जाती। हमने मांग की है कि GST, केंद्रीय उत्पाद शुल्क राज्य को दिया जाए।
Budget 2023: अगले साल लोकसभा का चुनाव है। उससे पहले इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होगा है। चुनाव से पहले बुधवार 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 ने अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। मोदी सरकार अपने इस बजट में जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को चुनावी भाषण करार दिया।