Budget 2021 Income Tax Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना काल में पेश किए जा रहे इस बजट से हर वर्ग को उम्मीद है।
हर बार की तरह इस बार भी मध्यम वर्ग इनकम टैक्स को लेकर बड़ी आस में बैठा है। बीते साल इनकम टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को एक नया विकल्प दे दिया। अब ऐसा माना जा रहा है कि बजट में नए टैक्स विकल्प को केंद्र सरकार आकर्षक बनाने पर जोर दे सकती है। इसके लिए नए विकल्प में प्रोविडेंट फंड (PF) और लीव ट्रैवल कन्सेशन (LTC) पर टैक्स छूट दी जा सकती है।
केंद्र सरकार ने पिछले साल के बजट में नई इनकम टैक्स व्यवस्था पेश की थी। इसमें सात टैक्स स्लैब 0%, 5%, 10%, 15%, 20%, 25% और 30% बनाए गए थे। नई टैक्स व्यवस्था में तमाम इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाली छूट को नहीं शामिल किया गया है। यही वजह है कि लोगों की दिलचस्पी बहुत ज्यादा नहीं रह गई है।
पुराने टैक्स स्लैब में क्या है: पुराने टैक्स स्लैब के मुताबिक 2.5 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं देना होता है। 2.5-5 लाख रुपये तक इनकम टैक्स को 5 फीसदी स्लैब में रखा गया है जबकि 5-10 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी इनकम टैक्स लगाया जाता है। वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी आयकर देना होता है।
आपको यहां बता दें कि 5 लाख की आय पर रीबेट मिलता है। हालांकि, इस बार के बजट में पुराने टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग की जा रही है। टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है।
वहीं, सैलरीड क्लास के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने के अलावा नौकरीपेशा और आम लोगों के लिए करमुक्त दीर्घकालीन बचत योजना लाने की भी मांग हो रही है।