रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु के निर्देशानुसार भारतीय रेलवे 26 मई से 01 जून तक रेल हमसफर सप्ताह मनाने जा रहा है। इस सप्ताह के तौर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के अलावा पांचों मंडलों में भी 26 मई से 01 जून तक रेल हमसफर सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह के तहत स्वच्छता, समय पालन यानी पंचुयलिटी, कैटरिंग, टिकट चेकिंग जैसे एरिया में हमसफर सप्ताह का कैंपेन चलाया जाएगा।

इस दौरान मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारी यात्री एवं माल ग्राहकों तथा मीडिया से रू-ब-रू होंगे। रेल हमसफर सप्ताह के दौरान 26 मई को स्वच्छता दिवस, 27 मई को सत्कार दिवस, 28 मई को सेवा दिवस, 29 मई को सतर्कता दिवस, 30 मई को सामंजस्य दिवस, 31 मई को संयोजन दिवस एवं 01 जून को संचार दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

Also Read: मोदी सरकार ने दो साल में उठाए ये 10 बड़े कदम

26 मई को स्वच्छता दिवस के अवसर पर ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों, स्टेशन परिसर में गहन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

सप्ताह के दूसरे दिन यानी 27 मई को सत्कार दिवस के अवसर पर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर खान-पान एवं पेयजल सुविधा का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। 28 मई को सेवा दिवस के अवसर पर सभी ट्रेनों में नामित अधिकारी यात्रियों से रू-ब-रू होंगे और उनसे जानेंगे कि ट्रेनों में उनके लिए क्या जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके साथ ही यात्रियों की शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।

29 मई को सतर्कता दिवस के अवसर पर सभी मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का समय-पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा टिकट चेंकिंग ड्राइव को भी अधिकारियों द्वारा जांचा जाएगा। इस दिन रेलगाड़ियों को पूरी तरह से सही टाइम टेबल पर चलाने की कोशिश की जाएगी।

Also Read: रेलवे ने निजामुद्दीन-पुणे के बीच शुरू की AC सुपरफास्‍ट ट्रेन, अनरिजर्व टिकट के लिए भी नई योजना

30 मई को सामंजस्य दिवस पर देश भर में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दिन देश भर में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी सभी रेलवे कॉलोनियों का दौरा करेंगे और यहां पर स्वच्छता और रखरखाव का जायजा लेगें।

31 मई को संयोजन दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख माल ढुलाई से जुड़े ग्राहकों के साथ मीटिंग कर उन्हें रेलवे के विभिन्न नीतिगत सुधारों से अवगत कराया जायेगा एवं माल ढुलाई में और सुधार के लिए उनसे सुझाव मांगे जाएंगे।

1 जून को संचार दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा रेल हमसफर सप्ताह के दौरान किये गये कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा इंटरव्यू के माध्यम से मीडिया को सप्ताह के दौरान किये गये कार्यों से अवगत कराएंगे।