Twitter Deal जल्‍द ही पूरा होने वाला है दिखाई दे रहा है। एलन मस्‍क को 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर सौदे को कोर्ट की ओर से दिए गए समय शुक्रवार यानी 28 अक्‍टूबर शाम 5 बजे तक पूरा करना होगा। नहीं तो इन्‍हें कोर्ट में मुकदमा का सामना करना पड़ सकता है। ब्‍लूमवर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने बैंकरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में शुक्रवार तक अपने 44 बिलियन डाॅलर के ट्विटर अधिग्रहण को बंद करने का वादा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, फंड जुटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बैंकों ने लोन देने पर सहमति दे दी है और अब डाक्‍यूमेंट साइन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सीएनबीसी के सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी संघीय अधिकारियों की ओर से एलन मस्क के खिलाफ 44 अरब डॉलर के ट्विटर डील की जांच की जा रही है। कोर्ट फाइलिंग में ट्विटर ने सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि वह इस डील को लेकर मस्‍क के व्‍यवहार को देख रही है।

एलन मस्क ने शुक्रवार तक लेनदेन को पूरा करने के लिए डेलावेयर अदालत के न्यायाधीश की समय सीमा का पालन करने की योजना बनाई है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिन बैंकों ने मस्क के ट्विटर के बायआउट को फंड करने के लिए प्रतिबद्ध किया है, उन्होंने अंतिम ऋण वित्तपोषण समझौते को एक साथ पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि इस खबर के आने के बाद ट्विटर के शेयर तेजी से उछले हैं और मंगलवार को 3 प्रतिशत बढ़कर 52.95 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे, जो मस्क के 54.20 डॉलर के ऑफर प्राइस के करीब था। मस्क ने अधिग्रहण के लिए इक्विटी और लोन में 46.5 बिलियन डॉलर प्रदान करने का वादा किया है, जिसमें 44 बिलियन डॉलर प्राइज टैग और क्‍लोजिंग कोस्‍ट शामिल है। मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प सहित बैंकों ने सौदे का समर्थन करने के लिए 13 बिलियन डॉलर का लोन देने का वादा किया है।

बता दें कि ट्विटर ने मस्क की कानूनी टीम पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ ड्राफ्ट कम्युनिकेशंस और फेडरल ट्रेड कमिशन को स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।