टीवीएस मोटर्स ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर के जेड एक्स मॉडल का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने स्मार्टकनेक्ट फीचर्स के साथ अपडेट किया है।
इस स्कूटर को स्मार्टकनेक्ट के साथ इसमें फुल डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट जैसे हाइटेक फीचर्स को दिया गया है।
नए टीवीएस जुपिटर जेडएक्स में दिए गए स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स के जरिए राइडर फुल डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
110 सीसी सेगमेंट में मौजूद स्कूटर की लंबी रेंज में टीवीएस जुपिटर जेडएक्स पहला स्कूटर बन गया है जिसमें कंपनी ने वॉयस असिस्ट का हाइटेक फीचर दिया है।
टीवीएस जेडएक्स स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा जिसे टीवीएस कनेक्ट के मोबाइल एप से कनेक्ट किया जा सकेगा।
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स में दिए गए वॉयस कमांड फीचर को ब्लूटूथ हेडफोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकेगा जो टीवीएस स्मार्टकनेक्ट मोबाइल एप से कनेक्ट होगा।
इस एप्लीकेशन को कनेक्ट करने के बाद आप अपने टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को वॉयस कमांड दे सकेंगे।
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने एक नया इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, 3 लीटर क्षमता वाला ग्लोव बॉक्स, स्मार्टफोन चार्जिंग सॉकेट, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
(यह भी पढ़ें– Hero Pleasure Plus vs TVS Scooty Zest: कम कीमत में ज्यादा माइलेज के लिए कौन है हल्के वजन वाला बेस्ट स्कूटर, जानें यहां)
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्टकनेक्ट के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है।
(यह भी पढ़ें– बस 15 से 20 हजार के बजट में खरीद सकते हैं Honda Shine, जानें बाइक के साथ ऑफर्स की डिटेल)
इंटेलिगो टेक्नोलॉजी और आई टचस्टार्ट तकनीक वाला यह इंजन 5.8 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्टकनेक्ट की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 80,973 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्टकनेक्ट के मार्केट में आने के बाद इस स्कटूर का सीधा मुकाबला, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला सुजुकी एक्सेस 125, यामाहा फसीनो 125 और अप्रीलिया 125 जैसे प्रीमियम स्कूटर्स के साथ होना तय है।
