अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स कार ‘मस्टैंग’ आज भारत में लॉन्च की। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 65 लाख रुपये है।
उल्लेखनीय है कि मस्टैंग के 52 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी ने इस मॉडल को भारत में लॉन्च किया है।
इस कार में पांच लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है और इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपनी इसे अपने अमेरिकी कारखाने से सीबीयू के रूप में आयात कर यहां बेचेगी। वैश्विक स्तर पर फोर्ड ने 2015 में मस्टैंग की 1.1 लाख इकाइयां बेचीं। फोर्ड की भारत में पूर्ण अनुषंगी इकाई है जो कि इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसे मॉडल बेचती है।