शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर रहे हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। जबरदस्‍त रिटर्न देने वाले शेयर की बात करें तो लांग टर्म से लेकर शॉर्ट टर्म तक के शेयर शामिल है। ऐसे ही मिड कैप का शेयर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उद्योग में, ब्लू स्टार लिमिटेड शामिल है। इस मिड कैप कंपनी का एमकैप 9,679.55 करोड़ रुपए है।

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग फर्म, ब्लू स्टार के पास रूम एयर कंडीशनर, पैकेज्ड एयर कंडीशनर, चिलर, कोल्ड रूम और रेफ्रिजरेशन उत्पादों और सिस्टम के लिए 7500 आउटलेट हैं। एयर प्यूरीफायर और एयर कूलर क्षेत्रों के साथ, ब्लू स्टार एक फैशनेबल और विशिष्ट लाइन के साथ घरेलू जल शोधक बाजार के व्यवसाय में भी लगा हुआ है, जिसमें देश का पहला RO+ UV हॉट एंड कोल्ड वाटर प्यूरीफायर शामिल है।

ब्लू स्टार शेयर प्राइज हिस्‍ट्री

ब्लू स्टार लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1,005.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं 21 साल पहले इस शेयर में अगर किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे अब 1.39 करोड़ रुपए होगा। स्टॉक की कीमत 6 जुलाई, 2001 को 7.21 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर वर्तमान मूल्य स्तर 1,005.05 रुपए तक पहुंच गई है, इस दौरान निवेशकों को 13,839.67 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

पिछले पांच वर्षों में स्टॉक में 49.38 प्रतिशत और पिछले वर्ष की तुलना में 20.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले छह महीनों के दौरान स्टॉक 2.35 प्रतिशत और 2022 में अब तक 1.01 प्रतिशत गिरा है। पिछले 1 महीने में, स्टॉक में 4.71% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसमें 3.47% की वृद्धि हुई है। इसके 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,225.00 रुपए रहा है और 52-सप्ताह के निचला स्‍तर 758.00 रुपए रहा है।

क्या आपको ब्लू स्टार के शेयर खरीदना चाहिए?

ब्रोकिंग फर्म शेयरखान के शोध विश्लेषकों ने कहा है कि “ब्लू स्टार से उद्योग के साथ-साथ उसके साथियों के मजबूत वितरण नेटवर्क, बढ़ती बाजार हिस्सेदारी और उत्पाद मिश्रण में सुधार के कारण बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा, वाणिज्यिक प्रशीतन उत्पादों में वृद्धि, बैकवर्ड इंटीग्रेशन, इनहाउस मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि से भी विकास में सहायता मिलेगी।