दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में Auto Expo का आयोजन किया जा रहा है। इस मोटर शो में देश विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वाहनों के साथ मौजूद हैं। जिसमें दोपहिया वाहन कंपनी ने भी अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। फिलहाल आपको बताते हैं वो 3 वाहन जो इस साल Auto Expo के टॉप टू व्हीलर हैं।

Aprilia-SXR:  Aprilia ने भारत में मैक्सी-स्टाइल स्कूटर को पेश किया है। इस मैक्सी स्टाइल को सबसे पहले  165cc Kinetic Blaze में देखा गया था। हालांकि इसके बाद इस स्टाइल के साथ सुजुकी ने Burgman Street को लॉन्च कर एक बार फिर मैक्सी-स्टाइल की भारत में वापसी की थी। फिलहाल Aprilia अपने SR मॉडल की तरह ही बाजार में SXR125 और SXR160 के रूप में इसे लॉन्च करेगी। हालांकि इन स्कूटर्स में 125cc और 160cc इंजन के अलावा भी अन्य विकल्प दिए जा सकते हैं।

अप्रिलिया ने अभी तक इनके फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर को इटली में डिजाइन किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी ट्विन-पॉड हेडलाइट्स और मल्टीफंक्शन डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इस स्कूटर रेंज को सितंबर में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। जिसकी बुकिंग एक महीने पहले अगस्त 2020 में शुरू होगी। बता दें, वर्तमान में बीएस6 वेस्पा रेंज की कीमतें 93,000 रुपये से शुरू होती हैं। वहीं अप्रिलिया SR रेंज की कीमतें 86,000 रुपये से शुरू होती हैं।

Suzuki Katana: 2020 Auto Expo में दोपहीयां वाहन में दूसरा आकर्षण का केंद्र रही जापानी सुपरबाइक Suzuki Katana. भारत में इस बाइक को पहली बार पेश किया गया है। हालांकि इसका ग्लोबली अनावरण 2018 में किया गया था। Katana कंपनी की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्टबाइक्स में से एक है। जिसका डेब्यू 1981 में किया गया था। इस बाइक के नाम की तरह ही इसका डिजाइन भी आक्रामक है। जिसमें शार्प फ्रंट फेयरिंग और स्क्वायर एलईडी हेडलाइट मिलती हैं। बाइक का ईंधन टैंक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है, लेकिन इसकी क्षमता केवल 12 लीटर ही है। भारत में इस बाइक को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कंपनी इसकी लांच से पहले कस्टमर फीडबैक लेना चाहती है। जिसके चलते इसे Auto Expo में शोकेस किया गया है।

Hero Electric AE-47 : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने आज ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल AE-47 को पेश किया है। AE-47 में 6kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। जो महज 9 सेकेंड में 100 किलो मीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके साथ ही में कंपनी ने इसमें 3.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है।

इस बाइक में दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, एक है पॉवर मोड और दूसरा है इको मोड। कंपनी का दावा है कि ये बाइक पावर मोड में 85 किलोमीटर और इको मोड में 160 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।