Top 10 self-made richest women in India, 2024 Hurun Rich List: साल 2024 में भारत में अरबपतियों की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। और दुनिया में सबसे ज्याद अमीरों के मामले में भारत एक बड़ा नाम बनकर उभरा है। कुछ सप्ताह पहले आई Hurun India Rich List 2024 लिस्ट से खुलासा हुआ था कि भारत में 220 नए अरबपति बने जिनकी कुल नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। चलिए बताते हैं आपको भारत की टॉप-10 सेल्फ मेड विमन्स के बारे में…

सबसे खास बात है कि भारत में जहां रईसों की संख्या बढ़ी है, वहीं चीन के अरबपतियों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है। गौर करने वाली बात है कि भारत में महिलाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं और अलग-अलग सेक्टर में कामयाब स्टार्टअप बनाकर स्टीरियोटाइप तोड़ रही हैं। महिलाओं की बढ़ती दौलत और प्रभाव को देखकर यह बात साफ है कि पुरुषों के प्रभुत्व वाले बिजनेस सेक्टर में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं।

कौन हैं दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएं? रईसों की लिस्ट में भारत का सिर्फ एक नाम, नेट वर्थ 39.9 बिलियन डॉलर

Top 10 self-made richest women in India

रैंकनामकंपनीनेट वर्थ (रुपये)
1.राधा वेम्बूज़ोहो47500 करोड़ रुपये
2.फाल्गुनी नायर एंड फैमिलीनाइका32,200 करोड़ रुपये
3.जयश्री उल्लालएरिस्टा नेटवर्क्स32,100 करोड़ रुपये
4.किरन मज़ूमदार शॉबायोकॉन29,000 करोड़ रुपये
5.नेहा नारखेड़े एंड फैमिलीकॉनफ्लूएंट 4,900 करोड़ रुपये
6.जूही चावला एंड फैमिलीनाइट राइडर्स स्पोर्ट्स4,600 करोड़ रुपये
7.इंद्रा के. नूयीपेप्सिको3,900 करोड़ रुपये
8.नेहा बंसललेंसकार्ट3,100 करोड़ रुपये
9.देविता राजकुमार सराफVU टेक्नोलॉजीज3,000 करोड़ रुपये
10.कविता सुब्रमन्यनUpstox2,700 करोड़ रुपये

सेल्फ-मेड रईस महिलाओं की लिस्ट में Zoho Corp. की को-फाउंडर राधा वेम्बू (Radha Vembu) नंबर 1 की पोजिशन पर हैं। ज़ोहो एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कंपनियों को सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस ऑफर करती है। राधा वेम्बू की नेट वर्थ 47,500 करोड़ रुपये है और वेम्बू देश की सबसे रईस सेल्फ-मेड महिला हैं और उनकी लीडरशिप में Zoho ने एक बिलियन डॉलर कंपनी बनने तक का सफर तय किया है।

सेल्फ-मेड सबसे रईस महिलाओं की लिस्ट में Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर नंबर दो पर हैं। फाल्गुनी ने पॉप्युलर ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नाइका को साल 2012 में लॉन्च किया था और 2021 में यह एक पब्लिक ट्रेडिंग कंपनी बन गई।

कौन हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स? चेक करें सबसे बड़े अरबपतियों की पूरी लिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का नाम भी देश की सबसे रईस सेल्फ-मेड महिलाओं में शामिल है। जूही आईपीएल टीम Kolkata Knight Riders की सहमालकिन हैं। शाहरुख खान भी इस इस टीम के सह-मालिक हैं।

Lenskart की को-फाउंडर नेहा बंसल का नाम भी अरबपतियों की लिस्ट में है। नेहा सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला कारोबारी हैं।

Hurun Rich List 2024: टॉप-10 सेल्फ-मेड महिलाएं

राधा वेम्बू,ज़ोहो की मालकिन हैं और उनकी नेट वर्थ 47,500 करोड़ रुपये है। इसके बाद नाइका की फाल्गुनी नायर और Arista Networks की जयश्री उल्लाल हैं। इन दोनों की नेट वर्थ 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।